30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्तव्य पर मर-मिटने के इस जज्बे को सलाम

केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं को बचाते हुए 20 जवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. इन शहीदों को कोटि–कोटि नमन. विभिन्न सैन्यबलों के जवानों ने जिस तरह अपनी जान जोखिम में डाल कर इस विपदा में फंसे लोगों की मदद की, वह काबिल–ए–तारीफ होने के साथ–साथ हर दिल में एक रोमांच भी पैदा करती है. […]

केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं को बचाते हुए 20 जवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. इन शहीदों को कोटिकोटि नमन. विभिन्न सैन्यबलों के जवानों ने जिस तरह अपनी जान जोखिम में डाल कर इस विपदा में फंसे लोगों की मदद की, वह काबिलतारीफ होने के साथसाथ हर दिल में एक रोमांच भी पैदा करती है.


हम
जैसे सैकड़ोंहजारों लोगों के दिलों में एक भावना जगाती है कि काश! हम भी अपनी घरगृहस्थी से निकल कर इस तरह का गौरव प्राप्त कर पाते! केवल शहीद जवान, बल्कि जो भी इस मुहिम में लगे रहे, उन्होंने केवल अपनी डय़ूटी ही नहीं निभायी, बल्कि इनसानियत की चरम सीमा तक लोगों की मदद की. जहां से लोग सिर पर पैर रख कर भाग रहे थे, वहीं ये देवदूत मानो सिर पर कफन बांध कर बचाव कार्यो में लगे रहे. निश्चय ही इनका यह काम किसी जंग जीतने से कम श्रेयष्कर नहीं था. ये जांबाज हमारे ही घरआंगनों से निकले जवान हैं. शहीदों की शहादत तब कई गुना और बढ़ जाती है, जब उनके परिजन यह कहते हैं कि उन्हें अपने लाडले की शहादत पर गर्व है. धन्य हैं माटी के ऐसे लाल!

।। पूनम त्रिवेदी ।।

(मटवारी, हजारीबाग)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें