27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खूंटी : प्रशासन को अवैध बतानेवाले यूसुफ पूर्ति की पत्नी है सरकारी टीचर

प्रणव प्राथमिक विद्यालय भरडिहा में पदस्थापित है मरियम तोपनो, पहले जनसेवक थी रांची : यूसुफ पूर्ति का दोहरा चरित्र धीरे-धीरे सामने आ रहा है. वह खुद को स्वघोषित सरकार बताता है. प्रशासन को अवैध करार देता है. लेकिन खुद सरकारी नौकरी के प्रयास में लगा हुआ है. उसकी पत्नी मरियम तोपनो सरकारी टीचर है. पश्चिम […]

प्रणव
प्राथमिक विद्यालय भरडिहा में पदस्थापित है मरियम तोपनो, पहले जनसेवक थी
रांची : यूसुफ पूर्ति का दोहरा चरित्र धीरे-धीरे सामने आ रहा है. वह खुद को स्वघोषित सरकार बताता है. प्रशासन को अवैध करार देता है. लेकिन खुद सरकारी नौकरी के प्रयास में लगा हुआ है. उसकी पत्नी मरियम तोपनो सरकारी टीचर है. पश्चिम सिंहभूम के गोयलकेरा क्षेत्र के भरडिहा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित है.
खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा इसकी पुष्टि की है. प्रभात खबर की पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि यूसुफ की पत्नी पहले जनसेवक थी. बाद में शिक्षिका बनी. मरियम तोपनो मूल रूप से लोहरदगा जिले की निवासी है़
यूसुफ ग्रामसभा में खूंटी सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को पत्थलगड़ी के नाम पर बहकाता है. मंगलवार को कई लोगों के आधार कार्ड, जॉब कार्ड व राशन कार्ड तक जलवा दिये.
कुछ दिन पहले बैंक आॅफ ग्राम सभा खोल कर क्षेत्र के लोगों को उसमें पैसा जमा करने और सरकारी बैंकों से दूर रहने को कहा था. लेकिन इसके घर से खुद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की तोरपा शाखा का पासबुक बरामद हुआ है. उसने सरकारी टीचर के लिए फॉर्म भी
भरा था.
यूसुफ के खाते में हैं 3403.95 रुपये
राजेश कुमार
रांची : पत्थलगड़ी के नेतृत्वकर्ता यूसुफ पूर्ति के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) के बैंक खाते में फिलहाल मात्र 3403.95 रुपये हैं. बैंक की तोरपा शाखा में खोले गये इस बचत खाते में यूसुफ पूर्ति ने अपने पिता को नॉमिनी बनाया है.
उनके पिता का नाम पांडु पूर्ति दर्ज है. खाते का संचालन छह जुलाई, 2012 से हो रहा है. बैंक में यूसुफ पूर्ति के नाम से कोई फिक्स्ड डिपोजिट नहीं है. खाते में निबंधित मोबाइल नंबर 8986645705 दर्ज है. 29 सितंबर, 2017 को उसके बैंक खाते में 4,500 रुपये आये थे.
बैंकिंग सूत्राें के अनुसार, इस खाते से औसतन 10,000 रुपये से 12,000 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. यूसुफ पूर्ति का सिबिल (क्रेडिट इंफॉरमेशन ब्यूरो ) स्कोर भी खास नहीं है. बैंक के वरीय अधिकारियों के अनुसार यूसुफ पूर्ति बैंकिंग भाषा में वित्तीय रूप से खास सक्रिय नहीं है. बैंक से किसी प्रकार का ऋण या क्रेडिट कार्ड भी नहीं लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें