33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ADR Report: भाजपा मालामाल, कांग्रेस बेहाल; जानें बाकी पार्टियों का हाल

नयी दिल्ली : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर (ADR) ने हाल ही में अपनी सालाना रिपोर्ट पेश की है. इसके अनुसार, भारतीय जनता पार्टी फिलवक्त देश की सबसे अमीर पार्टी है. एडीआर कीइस रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की संपत्ति में पिछले कुछ समय में भारी कमी आयी है. मालूम हो कि एडीआर हर साल […]

नयी दिल्ली : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर (ADR) ने हाल ही में अपनी सालाना रिपोर्ट पेश की है. इसके अनुसार, भारतीय जनता पार्टी फिलवक्त देश की सबसे अमीर पार्टी है.

एडीआर कीइस रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की संपत्ति में पिछले कुछ समय में भारी कमी आयी है. मालूम हो कि एडीआर हर साल देश के राष्ट्रीय दलों की संपत्ति को लेकर रिपोर्ट जारी करता है.

इस रिपोर्ट में साल 2016-17 से 2017-18 के बीच सात राष्ट्रीय दलों (भाजपा, कांग्रेस, राकांपा, बसपा, सीपीआई, सीपीएम और एआईटीसी) की घोषित संपत्ति और देनदारियों की जानकारी दी गई है. इस बार की रिपोर्ट में ज्यादातर राष्ट्रीय दलों की संपत्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2016-17 में सातों राष्ट्रीय दलों की कुल औसत संपत्ति 465.83 करोड़ थी जो वित्तीय वर्ष 2017-18 तक बढ़कर 493.81 करोड़ हो गई.

सत्तारूढ़ भाजपा की कुल संपत्ति सबसे अधिक है और इसके साथ ही पार्टी की कुल संपत्ति में 22.27 फीसदी की बढ़त हुई है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान भाजपा की कुल संपत्ति 1213.13 करोड़ रुपये थी, जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में बढ़कर 1483.35 करोड़ रुपये हो गई है.

राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित वार्षिक संपत्ति में केवल कांग्रेस और राकांपा की संपत्ति में कमी देखी गई. कांग्रेस की संपत्ति वित्तीय वर्ष 2016-17 में 854.75 करोड़ रुपये थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह घटकर 724.35 करोड़ रुपए हो गई.

कांग्रेस की संपत्ति में 15.26 फीसदी गिरावट देखी गई है. वहीं, दूसरी तरफ राकांपा की संपत्ति वित्तीय वर्ष 2016-17 में 11.41 करोड़ रुपये थी, जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में 16.39 फीसदी घटकर 9.54 करोड़ रुपये हो गई.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस की संपत्ति 2016-17 के दौरान 26.25 करोड़ रुपये थी, जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में 10.86 फीसदी बढ़कर 29.10 करोड़ रुपये हो गई.

2017-18 में सबसे अधिक देनदारी कांग्रेस ने घोषित की है. कांग्रेस के ऊपर 324.20 करोड़ रुपये की देनदारी है. वहीं भाजपा के ऊपर 21.38 करोड़ रुपये और तृणमूल कांग्रेस के ऊपर 10.65 करोड़ रुपये की देनदारी है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें