38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार : कल से दीघा ब्रिज हॉल्ट पर छह जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों का होगा ठहराव, उद्घाटन आज

नवनिर्मित दीघा ब्रिज हॉल्ट का उद्घाटन आज पटना : पाटलिपुत्र-सोनपुर खंड पर नवनिर्मित दीघा ब्रिज हॉल्ट का शिलान्यास शनिवार को होगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव शाम 4.30 बजे करेंगे. दानापुर पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि 25 नवंबर को दीघा ब्रिज हॉल्ट पर गाड़ी संख्या 55230 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर का ही ठहराव होगा. 26 […]

नवनिर्मित दीघा ब्रिज हॉल्ट का उद्घाटन आज
पटना : पाटलिपुत्र-सोनपुर खंड पर नवनिर्मित दीघा ब्रिज हॉल्ट का शिलान्यास शनिवार को होगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव शाम 4.30 बजे करेंगे. दानापुर पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि 25 नवंबर को दीघा ब्रिज हॉल्ट पर गाड़ी संख्या 55230 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर का ही ठहराव होगा. 26 से इस हॉल्ट पर छह जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों का दो मिनट ठहराव होगा.
इनका ठहराव: 63284 पटना-बरौनी मेमू (आगमन प्रातः 8:55), 63283 बरौनी-पटना मेमू (आगमन संध्या 6:48), 55215 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र (आगमन प्रातः 10:20), 55218 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर (आगमन प्रातः 11:20), 55217 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र (आगमन संध्या 5:07),55216 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर ( आगमन संध्या 6:25), 55229 पाटलिपुत्र-बरौनी (आगमन प्रातः 9:54), 55230 बरौनी-पाटलिपुत्र ( आगमन संध्या 5:10), 55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर (वाया छपरा) ( आगमन संध्या 5:50), 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र (वाया छपरा) (आगमन प्रातः 10:40), 63285 बरौनी-पटना मेमू (आगमन प्रातः 6:58) और 63280 पटना-बरौनी मेमू (आगमन रात्रि 8:46 )
धनबाद-आसनसोल स्पेशल सवारी गाड़ी अब 31 मार्च तक
चंद्रपुरा–धनबाद रेलखंड के बंद होने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा धनबाद और आसनसोल के बीच चलायी जा रही 03301/03302 आसनसोल–धनबाद–आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब 31 मार्च 2018 तक चलेगी. पहले इस ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर, 2017 तक ही निर्धारित था.
अधिकारियों ने बताया कि 03301 आसनसोल–धनबाद मेमू स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 10:10 बजे खुल कर 11:35 बजे धनबाद पहुंचती है. वापसी में 03302 धनबाद–आसनसोल मेमू स्पेशल धनबाद से 11:45 बजे खुल कर 13:10 बजे आसनसोल पहुंचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें