10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू परिवार पर बड़ा आरोप, सुशील मोदी ने पूछे 17 सवाल

पटना : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजधानी पटना में कथित तौर पर हुए मिट्टी व मॉल घोटाले को लेकर एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधा. सुशील मोदी ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लालू का एक ही फंडा है, […]

पटना : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजधानी पटना में कथित तौर पर हुए मिट्टी व मॉल घोटाले को लेकर एक बार फिर लालू परिवार पर निशाना साधा. सुशील मोदी ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लालू का एक ही फंडा है, तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हारा काम करा दूंगा. सुमो ने संवाददाताओं से कहा कि लालू प्रसाद ने बियर फैक्ट्री के मालिकों से करोड़ों की जमीन ली है. उन्होंने कहा कि ए. के. इंफोसिस्टम नाम की कंपनी के सारे शेयरतेजप्रताप और तेजस्वी के पास हैं.उन्होंनेकहा कि शराब फैक्ट्री लगाने वाले कत्याल परिवार से लालू ने करोड़ों की जमीन ली. लालू ने डिलाइट कंपनी को होटल दिलाकर 200 करोड़ रुपये की जमीन ले ली.

सुमो ने लालू परिवार पर लगाये गंभीर आरोप

सुशील मोदी ने कहा कि किसी संवैधानिक और सरकारी पद पर रहते हुए इस तरह के पैसे का लेन-देन भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम का उल्लंघन है. इसके तहत लालू पर मामला बनता है. सुशील मोदी ने कहा कि ए. के. इंफोसिस्टम का डायरेक्टर तेज प्रताप और तेजस्वी के बनते ही कत्याल परिवार उस कंपनी से क्यों गायब हो गया ? सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर बिहार चुनाव परिणाम से ऐन पहले तेज प्रताप और तेजस्वी ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा क्यों दिया ? हालांकि, उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद भी दोनों भाई कंपनी के शेयर होल्डर बने रहे.

तेजस्वी से पूछा सुशील ने सवाल

सुशील मोदी ने कहा कि अब किसको मदद के लिए बुलायेंगे तेजस्वी. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव इस बार मदद के लिए अमित कत्याल और ओम प्रकाश कत्याल बुलायें. सुशील मोदी ने कहा कि आज भी कंपनी के निदेशक में राबड़ी देवी, लालू प्रसाद और रागिनी के साथ चंदा यादव निदेशक हैं. उन्होंने कहा कि गरीब जनता के पैसे को लूटना कहां का न्याय है. कानून सबके लिए एक है. सुशील मोदी ने आम लोगों से अपील की कि इस मामले में उन्हें किसी तरह के कागजात और जानकारी मिले तो उनसे शेयर किया जाये, वह इस मामले को आगे तक ले जायेंगे.

सुशील मोदी ने प्वाइंट टू प्वाइंट दी कथित मॉल घोटाले की जानकारी

-राबड़ी सरकार के कार्यकाल (2000-2005)के दौरान ओम प्रकाश कत्याल एवं अमित कल्याल की कम्पनीIceberg Industries Pvt. Ltd.नेबिहटामेंशराबकीफैक्ट्रीलगायी.

-28सितंबर, 2006कोAK Infosystems Pvt Ltd.नाम कीकंपनी गठित हुई जिसमें श्री अमित कत्याल एवं उनके भाई राजेश कत्याल एवं अन्यDirectorथे.

– इसकंपनी में तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप,चन्दा यादव एवं रागिनी लालू2014जून सेDirectorनियुक्त किये गये.

– चन्दा यादव एवं रागिनी लालू अभी भीAK InfosystemsमेंDirectorहैं.

-श्री अमित कत्याल ने अपने सारे शेयर तेजस्वी (1500)एवं राबड़ी जी (4000)को2014में दे दिया.

– अमित कत्याल,राजेश कत्याल की कंपनीAK Infosystemsआज पूरी तरह से लालू परिवार के कब्जे में है.

– इस कम्पनी में मात्र2Directorचंदा यादव एवं रागिनी लालू है तथा100प्रतिशत शेयर राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव के पास है.

– आज इस कंपनी के पास पटना शहर में करोड़ों की जमीन है जिसका पूरा मालिकाना लालू परिवार के पास है.

– कत्याल परिवार को बिहार में शराब फैक्ट्री लगाने में मदद करने के एवज में लालू परिवार को करोड़ों की जमीन कत्याल परिवार ने सौंप दी.

– Delight Marketingको होटल दिलाने के एवज में200करोड़ की2एकड़ जमीन के मालिक बन गये और अब शराब फैक्ट्री लगवाने के एवज में पटना शहर में करोड़ों की जमीन के मालिक बन बैंठे हैं.

– आखिर क्यों कत्याल परिवार ने लालू के बेटों,बेटियों कोDirectorबनाया?

-आखिर क्यों कत्याल परिवारDirectorसे हट गए और केवल लालू परिवार रह गए?

-आखिर क्यों कत्याल परिवार ने अपने सारे शेयर राबड़ी और तेजस्वी को दिया?

-आखिर क्यों कत्याल परिवार ने जमीन खरीदी और कुछ वर्षों के बाद जमीन सहित पूरी कंपनी लालू परिवार को सौंप दी?

-कत्याल से लालू परिवार का कोईBlood relationनहीं था,रिश्तेदारी नहीं थी तो फिर क्या शराब फैक्ट्री लगाने में मदद के एवज में यह जमीन सहित कंपनी नहीं दी गयी?

-तेजस्वी,राबड़ी बतायें कि केवल55हजार निवेश कर करोड़ों की संपत्ति वाली कंपनी के मालिक कैसे बन गए?

-तेजस्वी,राबड़ी बतायें कि इस कंपनी की कौन-कौन सी जमीन पटना में कहां-कहां है?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel