कोढ़ा (कटिहार) : चोटीकटवा की अफवाह पर नवगछिया के एक व्यक्ति की बिषहरिया के ग्रामीणों ने पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. कोढ़ा थाने में पीड़ित टुनटुन महतो ने बताया कि मंगलवार की रात नवगछिया के नुनिया पट्टी में परिवार के साथ
सोया था.
चोटीकटवा समझ ग्रामीणों…
इसी दौरान किसी ने पत्नी रेखा देवी (45) का बाल काट दिया. इससे परिवार के लोग भयभीत हो गये. इसके बाद लोगों ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिषहरीया गांव में धाम पर जाने की बात कही. वह बुधवार की सुबह सब्जी खरीदने के लिए घर से समेली के लिए निकल गया. इसके बाद घर के लोगों ने फोन कर बिषहरीया आने को कहा. समेली से बिषहरीया स्थिम धाम पहुंचने से पूर्व लोगों से पूछा कि धाम कहां है और अपनी पत्नी के साथ हुई घटना के बारे में बताया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हमें देखते ही पीटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व बीच बचाव कर उसे थाने लायी. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
