नयी दिल्ली. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हवाई पट्टी को रखरखाव के लिए अगले तीन दिन तक बंद किया जा रहा है. इससे दिल्ली आने या यहां से बाहर जानेवाले यात्रियों को ऊंचे किराये, कम उड़ान विकल्प तथा उड़ानों में लंबे विलंब का समाना करना पड़ सकता है. इन तीन दिनों के लिए हवाई यात्रा का किराया सामान्य से डेढ़ से दोगुना हाे जायेगा.
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक रनवे 11-29 को रखरखाव के लिए छह-सात नवंबर की आधी रात से 10 नवंबर सुबह सात बजे तक बंद रखा जायेगा. सूत्रों के मुताबिक इससे अगले तीन दिन तक हवाई अड्डा अपनी 70 प्रतिशत क्षमता पर काम करेगा. यहां से इन दिनों में प्रतिदिन 800 उड़ानों का परिचालन होगा.
आमतौर पर हवाई अड्डे से रोजाना 1,100 उड़ानों का परिचालन होता है. कम उड़ानों की वजह से यात्रियों के पास चयन का विकल्प कम होगा. इससे मांग बढ़ेगी और किरायों में भी बढ़ोतरी होगी.
