19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या है महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद, NCP-महाराष्ट्र एकीकरण समिति का विरोध प्रदर्शन, धारा 144 लागू

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे को लेकर जिस तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उसके लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने बेलगावी इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे को लेकर अधिकारी अलर्ट पर हैं.

महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद जारी है. इस बीच बेलगावी के कोग्नोली टोल प्लाजा के पास महाराष्ट्र एकीकरण समिति और राकांपा के सदस्यों ने अंतर्राज्यीय सीमा मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

विरोध को देखते हुए बेलगावी में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे को लेकर जिस तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उसके लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने बेलगावी इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे को लेकर अधिकारी अलर्ट पर हैं.

कर्नाटक विधानसभा सत्र शुरू, बेलगावी में सुरक्षा कड़ी की गई

कर्नाटक विधानसभा के 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र के शुरू होने के मद्देनजर बेलगावी शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पूरे शहर को एक छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सदन के बाहर पुलिस की भारी तैनाती तथा कई अवरोधक लगाये गये हैं. शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मियों में छह पुलिस अधीक्षक, 11 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 43 उपाधीक्षक, 95 निरीक्षक और 241 उपनिरीक्षक शामिल हैं.

Also Read: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को नजरअंदाज कर रहे PM मोदी, सामना में संजय राउत ने उठाए सवाल

क्या है कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद

गौरतलब है कि भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किए जाने के बाद 1957 से महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद का मुद्दा बरकरार है. महाराष्ट्र बेलगावी पर दावा करता है, जो तत्कालीन ‘बॉम्बे प्रेसीडेंसी’ का हिस्सा था, क्योंकि यहां मराठी भाषी आबादी का एक बड़ा हिस्सा है. महाराष्ट्र 814 मराठी भाषी गांवों पर भी दावा करता है, जो वर्तमान में कर्नाटक का हिस्सा हैं.

Also Read: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे, कहा – पीएम मोदी को साफ करना चाहिए अपना रुख

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel