31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Weather Forecast : फिर शीतलहर की चपेट में दिल्ली, जानें यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अभी सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. दिल्ली में गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप दिखा और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है और इस कारण ठंडी हवाएं भी चलेंगी. संभावना जतायी जा रही है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में भी सर्दी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड‍़ रहा है.

Weather Forecast Updates राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अभी सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. दिल्ली में गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप दिखा और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है और इस कारण ठंडी हवाएं भी चलेंगी. संभावना जतायी जा रही है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में भी सर्दी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड‍़ रहा है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 5.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. सभावना यह भी जतायी जा रही है कि दिल्ली में आने वाले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और इस दौरान न्यूनतम तापमान महज तीन से चार डिग्री के आसपास रह सकता है. बताया जा रहा है कि दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

बिहार में चरम पर है सर्दी

वहीं, अगर बिहार की बात करे, तो राज्य में सर्दी एक बार फिर चरम पर है. दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. बुधवार को पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया समेत राज्य के अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस की कमी पायी गयी. इस कारण पूरे दिन लोगों को ठंडक का एहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार देश के ऊपरी हिस्सों में हो रही बर्फबारी के कारण दिन के तापमान में कमी आ रही है. आकाश के ऊपरी सतह पर बादलों के जमाव के कारण दिन में धूप कम निकल रही है.

झारखंड में फिलहाल ठंड से राहत की संभावना नहीं

इधर, झारखंड में भी फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना जतायी गयी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो आज यानी 28 जनवरी और कल 29 जनवरी को राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे ठंड और बढ़ेगी. राज्य के मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) तथा उत्तर पश्चिमी भाग (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा) में 28 जनवरी को कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे. 29 जनवरी को राज्य के दक्षिण (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां), मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है.

शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश का बड़ा इलाका

वहीं, मध्य प्रदेश का बड़ा भाग शीतलहर की चपेट में है. खजुराहो में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक रायसेन, उमरिया, टीकमगढ़ और सागर जिलों के अलावा रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ हिस्सों में भी शीत लहर चलने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.

यूपी में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का कहर जारी

उत्तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस पूरे हफ्ते भी सर्दी से राहत के आसार नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश में कई स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है. राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा.

हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में कश्मीर घाटी

कश्मीर घाटी में गुरुवार को शीतलहर की वजह से तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक, तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे होने की वजह से घाटी के कई क्षेत्रों में जलाशयों और जल आपूर्ति लाइनों में पानी जम गया है. कश्मीर घाटी में आने वाले कुछ दिनों में भी तापमान शून्य से नीचे ही रहने की संभावना है. बताया जा रहा है कि कश्मीर में अभी चिल्लई कलां की अवधि चालीस दिन की होती है तथा इस दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ती है.

पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर जारी

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड तथा शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग की माने तो दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री नीचे रहा. वहीं चंडीगढ़ में भी तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों में सुबह कोहरे के कारण दृश्यता में कमी रही.

Also Read: Budget 2021: कोविड सेस लगने से इंफ्रा, एग्रीकल्चर और मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट मिलने की उम्मीदें!, अलर्ट मोड में निवेशक

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें