मुख्य बातें
Weather Forecast Live : उत्तर भारत (north india weather) में गर्मी (hot weather) और उमस का सितम जारी है. हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश हुई. दिल्ली ( delhi weather) वाले बारिश (rain) नहीं होने से बुधवार को उमस (उच्च आर्द्रता) और गर्मी से परेशान रहे. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताहांत बारिश हो सकती है. इधर, मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई क्षेत्र से शिफ्ट होकर जहानाबाद और धनबाद की ओर से गुजरती नजर आ रही है जिसके कारण बिहार (bihar weather) के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. झारखंड (weather jharkhand) में अगले तीन से पांच जुलाई तक सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. मौसम और मानसून (monsoon 2020) से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…
