मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Updates: पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ है. देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के अंत तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम की ताजा जानकारी के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ..
