17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Live: बारिश के बाद फिर शुरू होगा गर्मी का दौर, तेलंगाना में बारिश

Weather Forecast LIVE Updates: पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ है. देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के अंत तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम की ताजा जानकारी के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ..

लाइव अपडेट

तेलंगाना में बेमौसम की बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान

तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तेलंगाना राज्य के लिए जारी दैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, मेडचल-मलकाजगिरि और नारायणपेट जिलों के कुछ स्थानों पर मंगलवार को भारी बारिश हुई. इसके अलावा जनगांव, खम्मम, कामारेड्डी, मेडक और राज्य के अन्य जिलों के छिटपुट स्थानों पर भी बारिश हुई. बारिश की वजह से खम्मम, वारंगल और अन्य जिलों में धान, मक्के और लाल मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचा है.

राजस्‍थान के कई क्षेत्रों में आंधी के साथ हो सकती है बारिश

राजस्‍थान के कई क्षेत्रों में आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को राज्य के दक्षिणी भागों (कोटा, उदयपुर और आसपास के जोधपुर संभाग) में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है. केंद्र ने बताया कि जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं (आंधी) चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र ने बताया कि इसी तरह 28 से 30 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश के कारण 28 अप्रैल से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी होने का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में फिर बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में अगले छह से सात दिन में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं.

दिल्ली में हल्की बारिश व बादल छाने से राहत

दिल्ली में फिर से हल्की बारिश के साथ-साथ बादल छाए रहने से तापमान के अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले छह से सात दिन तक दिल्ली में लू चलने की कोई संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली में बारिश

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी बुधवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, गुरुवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. दिल्ली के अलावा, बिहार, झारखंड और ओडिशा में बी बारिश की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ को मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर बना हुआ है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु पर बना हुआ है. इन दोनों चक्रवाती हवाओं के क्षेत्रों के बीच एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. मौसम की इन्ही गतिविधियों के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.

आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट

यूपी में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दे दिया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक-दो दिन के दौरान तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है. आंधी-बारिश की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई और यह सामान्य से एक से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा.

देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ है. देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के अंत तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें