मुख्य बातें
Weather Forecast Live Updates/Monsoon 2023 Tracker: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना बन रही है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा के दक्षिणी तट, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
