मुख्य बातें
झारखंड में दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला है. गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, पर राज्य का मौसम एक बार फिर तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग, रांची की ओर से अगले सोमवार यानी 27 अप्रैल तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड बारिश होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ ही वर्षा की संभावना है. गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
