25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाई की गई जान तो रुक गई शादी, पुलिस ने उठाई बहन की डोली, देख के आंखों में आएंगे आंसू

Viral Video: उत्तर प्रदेश से एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी दुल्हन का परिवार बनकर वह सारी रस्में और जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं जो एक भाई करता है. बहन की शादी के एक महीने पहले ही भाई की हत्या हो गई थी, जिसके बाद पुलिस वालों ने आपसी सहयोग से लड़की की शादी करवाने का निर्णय किया.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कई पुलिस अधिकारी मिलकर दुल्हन को चुनरी ओढ़ाकर वरमाला के लिए लेकर जा रहे हैं. दो महिला पुलिस अधिकारियों ने हाथों में फूलों की थाली ली हुई है. वहीं कुछ पुरुष अधिकारी चुनरी के किनारे पकड़कर दुल्हन को दूल्हे के पास ले जा रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी सिर पर पगड़ी भी पहने हुए नजर आ रहा है.

बदमाशों से बहन की शादी का सामान बचाते हुए भाई की जान चली गई

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले शिवदीन की बहन की शादी में अब बस एक महीना ही बाकी था, जब कुछ बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, शिव दीन अपनी बहन उदय कुमारी की शादी का सामान लेकर जा रहे थे, तभी अचानक कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और सामान छीनने की कोशिश की. जब शिव दीन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया और शादी टाल दी गई.जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने परिवार की मदद करने का फैसला किया.

पुलिस अधिकारीयों ने ली शादी की जिम्मेदारी

एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश और राज्य महिला आयोग के सहयोग से गोंडा पुलिस ने उदय कुमारी की शादी की पूरी जिम्मेदारी उठाई. न केवल शादी का आयोजन किया गया, बल्कि पुलिस ने दुल्हन पक्ष की भूमिका भी निभाई. पुलिस अधिकारी जयसवाल और उनकी पत्नी तन्वी ने दुल्हन को 1.51 लाख रुपये नकद, सोने के गहने और घरेलू सामान उपहार में दिए.

यह भी पढ़े: वाह रे प्यार! 95 साल के प्रेमी ने 90 साल की प्रेमिका से की शादी, 70 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे दोनों Viral Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel