Viral video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर रास्ते से जा रहे हैं. तभी एक पुल आता है. बाइक चला रहा व्यक्ति बैलेंस नहीं रख पाता है और रफ्तार से आते हुए बाइक समेत नीचे नाली में गिर जाता है. लेकिन पीछे बैठा व्यक्ति फुर्ती और समझदारी दिखाते हुए खुद को इस तरह बचाता है कि वहां मौजूद लोग देखते रह जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बाइक पुल के नीचे गिरने वाली थी, उसके कुछ क्षण पहले व्यक्ति बाइक से कूद जाता है.
वह बस एक कदम दूर होगा नाली में गिरने से जब वह बाइक से कूदा. पहले तो वह बैलेंस नहीं बना पाता है और नीचे गिरने वाला होता है. लेकिन व्यक्ति समझदारी और फुर्ती दिखाते हुए पुल के किनारे रॉड से बने घेरे को पकड़ लेता है और देखते ही देखते ऊपर आ जाता है. उसके हाथ में मोबाइल फोन होता है. उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.
Greatest escape of the century —
— Rocket Scientist 🇮🇳 (@Rockumon) May 31, 2025
He saved his life and his phone. pic.twitter.com/AAozhtuQMB