10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बरकरार रहेंगी पाबंदियां, रियायत और नई बंदिशें नहीं

Uttarakhand COVID Curfew कोरोना संक्रमितों की लगातार घट रही संख्या के बीच उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड में अब कर्फ्यू 10 अगस्त से लेकर 17 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

Uttarakhand COVID Curfew कोरोना संक्रमितों की लगातार घट रही संख्या के बीच उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड में अब कर्फ्यू 10 अगस्त से लेकर 17 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर शासन की तरफ से एसओपी भी जारी कर दी गई है.

मालूम हो कि पुराने आदेश के अनुसार उत्तराखंड में कल यानी मंगलवार सुबह कर्फ्यू की मियाद खत्म हो रही थी. हालांकि, इससे पहले ही राज्य सरकार ने इसे एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला किया है. इस दौरान पूर्व के नियम और शर्तें ही लागू रहेंगी. मुख्य सचिव एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कोविड कर्फ्यू के संबंध सोमवार को आदेश जारी कर दिया है.

उत्तराखंड में 17 अगस्त की सुबह छह बजे तक बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू में न तो कोई रियायत दी गई है न कोई नई बंदिश लगाई गई है. मुख्य सचिव एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कोविड कर्फ्यू के संबंध जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड कर्फ्यू के दो अगस्त को जारी आदेश में दिए गए सभी दिशा-निर्देश पूर्व की भांति यथावत रहेंगे.

जारी रहेंगी ये पाबंदियां

कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लेने के 15 दिन की रिपोर्ट पर राज्य में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. वहीं, कोविड वैक्सीन की डबल डोज नहीं लेने वालों के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगा. विवाह समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की शर्त लागू रहेगी. साथ ही शवयात्रा में भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. जबकि, नगरीय क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय व ढाबे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे.

Also Read: भारत में विदेश नागरिक भी लगवा सकेंगे वैक्सीन, CoWIN पोर्टल पर पासपोर्ट के जरिए करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel