15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास स्लीपर बस में लगी आग, दो यात्रियों की मौत, दर्जन भर लोग झुलसे

गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास स्लीपर बस में आग लग गई. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद बस में सवार करीब एक दर्जन लोग झुलस गये. जबकि हादसे में दो लेगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस जयपुर से दिल्ली आ रही थी.

गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास स्लीपर बस में आग लग गई. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद बस में सवार करीब एक दर्जन लोग झुलस गये. जबकि हादसे में दो लेगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस जयपुर से दिल्ली आ रही थी. वहीं, अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

धू-धूकर जलने लगी बस

टीवी न्यूज आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर से दिल्ली आने के क्रम में जब बस गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर पहुंची तो बस में से धुंआ निकलने लगा, इसके बाद बस आग के लपटों में घिर गई. कई यात्री खिड़की से कूदकर बस में लगी आग से अपनी जान बचायी. लेकिन जो नहीं उतर सके वो गंभीर रूप से झुलस गये. बता दें बस में काफी संख्या में यात्री सवारी कर रहे थे.

दो की मौत दर्जनभर लोग घायल

वहीं, बस में आग लगने की बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. और आग पर काबू पाया. हालांकि इस बीच दो यात्रियों की मौत हो गई. और करीब एक दर्जन लोग झुलस गये. घायल यात्रियों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel