14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : रूस पर ब्रिटेन ने लगाया प्रतिबंध, बंदरगाहों में रशियन जहाजों की एंट्री पर लगी रोक

रूस-यूक्रेन का युद्ध जारी है. यूक्रेन को घुटने पर लाने के लिए रूस ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोप के देश रूस के खिलाफ झंडा बुलंद कर रहे हैं. यूक्रेन में भारत के एक छात्र की मौत हो गई. देश-विदेश की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 02 मार्च, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • रूस पर जॉनसन का बड़ा प्रतिबंध, ब्रिटेन के किसी भी बंदरगाह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे रशियन जहाज

  • मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, यूक्रेन में बिगड़ते मानवीय संकट पर चिंता जताई

  • यूक्रेन के शहरों पर रात भर गिरे रूसी बम, राजधानी कीव पर आज हो सकता है सबसे बड़ा हमला

  • यूक्रेन कवरेज को लेकर रूसी रेडियो स्टेशन का प्रसारण बंद

  • रूसी विमानों का रास्ता रोकेगा अमेरिका, बंद करेगा एयरस्पेस

  • रोमानियाः बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीयों से की बात

  • परमाणु युद्ध की आशंका के बीच नाटो ने कहा- अलर्ट लेवल बदलने की कोई जरूरत नहीं

  • यूक्रेनियों और शरणार्थियों की मानवीय सहायता के लिए चाहिए 1.7 बिलियन डॉलर का फंड- यूएन

  • यूएन का दावा : रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के 6.77 लाख नागरिकों ने छोड़ा देश

  • यूक्रेन के हालात पर पुतिन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर भी हुई चर्चा

  • यूक्रेन संकट पर 7 और 8 मार्च को सुनवाई करेगा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस

  • यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालेगी वायु सेना, आज रोमानिया जाएगा सी-17 ग्लोबमास्टर

  • रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जो बाइडेन से की बात, रक्षा सहयोग पर हुई बात

  • रूस की बमबारी से थर्राया यूक्रेन का मॉरियोपोल शहर, बज रहे सायरन

  • बनारस की गंगा आरती में शामिल होंगी सीएम ममता बनर्जी

  • राजस्थान के महालेखाकार कार्यालय का सहायक सुपरवाइजर गिरफ्तार : सीबीआई

  • यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी : सोम प्रकाश

  • झारखंड के पलामू से तीन माओवादी नक्सली गिरफ्तार

  • यूक्रेन संकट : भारत ने मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी

  • नवीन के पिता का छलका दर्द : निजी मेडिकल कॉलेज में घूसखोरी-जातिवाद से विद्यार्थी विदेश जाने को मजबूर

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
हमारे सभी नागरिक कीव छोड़ चुके हैं, नवीन के शव को भारत लाया जायेगा, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

हमारे सभी नागरिक कीव छोड़ चुके हैं, हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार कीव में अब हमारा कोई नागरिक नहीं बचा है. अब कीव से किसी ने भी हमसे संपर्क नहीं किया है. हमने जो पूछताछ की है उससे यह पता चलता है कि हमारा प्रत्येक नागरिक कीव से बाहर आया है. उक्त जानकारी आज रात विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मीडिया को दी.

विस्तृत रिपोर्ट

UP Election 2022: थम गया छठे चरण के प्रचार का शोर, 10 जिलों की 57 सीट पर 676 प्रत्याशी ठोक रहे ताल

त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे फेज का मतदान 3 मार्च को है. छठे फेज के लिए जारी प्रचार पर एक मार्च की शाम 6 बजे रोक दिया गया. छठे चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. छठे फेज के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को तमाम दलों के दिग्गज नेताओं ने जोरदार प्रचार किया.

विस्तृत रिपोर्ट

Bareilly News: सेल्फी के शौक ने ली छात्र की जान, मौत नजदीक आते देख बचने का किया प्रयास, लेकिन…

बरेली में दोस्तों के साथ रेलवे पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में इलेक्ट्रिक टॉवर वैगन की चपेट में आने से 11वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के पिता मुहम्मद फय्यूम मुरादाबाद के एक थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं. हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.

विस्तृत रिपोर्ट

होली में जाम छलकाने वालों की नहीं होगी खैर! ‘सर्च एंड डेस्ट्रॉय ’ के बाद बिहार सरकार उठाएगी बड़ा कदम

पटना. देशी शराब के अड्डों को ध्वस्त करने में ड्रोन से मिल रही सफलता को देख कर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग काफी उत्साहित है. ड्रोन के इस्तेमाल से अवैध शराब की रिकवरी में 100 गुना तक इजाफा हुआ है.

विस्तृत रिपोर्ट

10 लाख के इनामी नक्सली सुरेश मुंडा और लोदरो लोहरा ने किया सरेंडर, बेटी की बात से प्रभावित होकर उठाया कदम

रांची : माओवादी जोनल कमांडर बुंडू के बारूहातू निवासी सुरेश सिंह मुंडा उर्फ श्रीपति मुंडा और एरिया कमांडर खूंटी के कोचांग टोला निवासी लोदरो लोहरा उर्फ सुभाष ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. झारखंड सरकार ने सुरेश पर 10 लाख और लोदरो लोहरा पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

विस्तृत रिपोर्ट

Russia Ukraine War: यूक्रेन के टीवी चैनल के टावर को रूस ने उड़ाया, चैनल का प्रसारण बंद

रूस और यूक्रेन के बीच घमासान जारी है. यूक्रेन के टीवी चैनल के टावर को रूस ने ध्वस्त कर दिया. इसके बाद से न्यूज चैनल का प्रसारण ठप हो गया. इसमें 5 लोगों के मारे जाने की भी सूचना है. भारतीय छात्र के शव को वापस लाने की प्रतिबद्धता विदेश मंत्रालय ने जतायी है.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal, 02 मार्च 2022: मिथुन, तुला , वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 02 मार्च 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत रिपोर्ट

आज का पंचांग O2 मार्च 2022, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज O2 मार्च के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें