31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Swachh Survekshan 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड सबसे स्वच्छ, देखिए स्वच्छता की सूची में आपका शहर कहां

Swachh Survekshan 2020 Live, indore, surat, navi mumbai, Cleanliness Survey, PM modi live streaming Video: देश का सबसे स्वच्छ शहर कौन है, इसका पता आज चल गया. राष्ट्रव्यापी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा हो गयी है. लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है. वहीं 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड नंबर वन बना बता दें कि मोदी सरकार हर वर्ष सवच्छ सर्वेक्षण परिणामों की घोषणा करती है. देश के स्वच्छ शहरों में सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा. पढ़ें लेटेस्ट अपडेट..

लाइव अपडेट

सबसे ज्यादा फीडबैक देने में झारखंड का जमशेदपुर शहर नंबर वन

झारखंड के इंदौर शहर के लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे ज्यादा सवालों के जवाब दिया. इसका मतलब यह कि जो शहर (3 से 10 लाख आबादी) दावा कर रहा है उसकी सच्चाई लोग ही बताएंगे. दूसरे शहरों ने तो खुद को बहुत ही अच्छा और साफ बताया, लेकिन लोगों ने निगेटिव फीडबैक भी दिया.

100 से कम शहरों वाले स्वच्छ राज्य में झारखंड नंबर वन

Swachh Survekshan 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड सबसे स्वच्छ, देखिए स्वच्छता की सूची में आपका शहर कहां
Swachh survekshan 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड सबसे स्वच्छ, देखिए स्वच्छता की सूची में आपका शहर कहां 1

10 लाख से कम आबादी वाले सबसे साफ शहर

Swachh Survekshan 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड सबसे स्वच्छ, देखिए स्वच्छता की सूची में आपका शहर कहां
Swachh survekshan 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड सबसे स्वच्छ, देखिए स्वच्छता की सूची में आपका शहर कहां 2

10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले सबसे साफ शहर

Swachh Survekshan 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड सबसे स्वच्छ, देखिए स्वच्छता की सूची में आपका शहर कहां
Swachh survekshan 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्य में झारखंड सबसे स्वच्छ, देखिए स्वच्छता की सूची में आपका शहर कहां 3

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने क्या कहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को एकबार फिर से सबसे साफ शहर घोषित होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है आगे भी ऐसा ही रहेगा.

वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा सबसे साफ शहर

शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक, प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा सबसे साफ शहर है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट किया पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने इस उपलब्धि के लिए शहर के लोगों को प्रेरित किया है.

भारत का सबसे स्वच्छ कैंटोंमंट

पंजाब के जालंधर शहर को देश के सबसे स्वच्छ कैंटोंमेंट का खिताब मिला है.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने इंदौर को दी बधाई

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंदौर के लोगों का शुक्रिया किया. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इंदौर लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर है. इंदौर और उसके लोगों ने स्वच्छता के प्रति अनुकरणीय समर्पण दिखाया है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान, शहर के लोगों, राजनीतिक नेतृत्व और नगर निगम को बधाई.

इंदौर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम का ऐलान हो गया. मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक बार फिर से देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है. यह लगातार चौथी बार (2017,18,19) है जब इंदौर को यह खिताब मिला है. गुजरात का सूरत शहर दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है.

लुधियाना को भी मिलेगा खिताब

स्वच्छता को लेकर देश के सबसे बड़े सर्वे के दौरान 2016 से लेकर अब तक पंजाब के लुधियाना शहर को एक भी अवार्ड नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार स्वच्छ महोत्सव के तहत पीएम अवार्ड घोषित करने जा रहे हैं, जिसमें लुधियाना नगर निगम का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, संभावना है कि किसी श्रेणी में लुधियाना अवार्ड मिले.

स्वच्छ महोत्सव

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 'स्वच्छ महोत्सव' नाम के इस कार्यक्रम में कुल 129 शहरों को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. पीएम मोदी स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत काम करने वाले देशभर के चुनिंदा लाभार्थियों , स्वच्छाग्रहियों और सफाईकर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे वह इस मौके पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 डैशबोर्ड की भी शुरुआत करेंगे.

मध्य प्रदेश को 10 पुरस्कार की संभावना

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप एस. पुरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुरस्कार वितरित करेंगे।. स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड समारोह की सूची में मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, रतलाम, देवास, उज्जैन, जबलपुर, सीहोर और बुरहानपुर के नाम हैं.इन जिलों को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार मिलने की संभावना है.

यहां देखें लाइव

]

क्या इंदौर लगाएगा चौका

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर 2017,2018 और 2019 में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ. क्या इस बार भी वह नंबर वन होगा. ये जानने के लिए इंदौर के लोग बेसब्र हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष स्वच्छता के लिए नगर निगम के अधिकारियों और सफाईमित्रों ने कोरोना लॉकडाउन की भी परवाह नहीं की. मार्च में लॉकडाउन लागू होने से जून में अनलॉक-1 तक इंदौर शहर में लगातार सड़कों की सफाई हुई, रात में प्रमुख सड़कें रोज धुलीं, घर-घर से रोज कचरा लिया जाता रहा.

दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण

दुनिया के इस सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण में 4242 शहरों, 62 छावनी बोर्डों और 92 गंगा के समीप बसे कस्बों की रैंकिंग जारी की जायेगी. इन क्षेत्रों में करीब एक करोड़ 90 लाख आबादी रहती है. सर्वेक्षण के पहले संस्करण में भारत में सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मैसुरू को मिला था. इसके बाद इंदौर लगातार तीन साल तक (2017,2018,2019) शीर्ष स्थान पर रहा.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें