मुख्य बातें
Sushant Singh Rajput Case, Rhea Chakraborty, CBI and ED team, live updates: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस (sushant Singh Rajput case live updates) में सीबीआई ने जांच की रफ्तार तेज करते हुए आज दूसरे दिन भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले में अब तक सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ की है. बता दें कि कल रिया से सीबीआई की टीम ने 10 घंटे तक लगातार पूछताछ की. सीबीआई के अलावा इस मामले की जांच अब एनसीबी(NCB}) और ईडी (ED) भी कर रही है. एनसीबी की टीम भी रिया से पूछताछ करेगी.
