14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2022: ‘भारत विश्व को शांति का संदेश देगा’, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद बोले मोहन भागवत

Independence Day 2022: देश की आजादी की 75वीं सालगिरह पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में स्थित संघ मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद भागवत ने वहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व को शांति का संदेश देगा.

Independence Day 2022 : देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में स्थित संघ मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन भी हुआ. अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत को काफी संघर्ष के बाद आजादी मिली और उसे आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है.

भारत विश्व को शांति का संदेश देगा: भागवत

देश की आजादी की 75वीं सालगिरह पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में स्थित संघ मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद भागवत ने वहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व को शांति का संदेश देगा. उन्होंने कहा कि आज गर्व और संकल्प का दिन है। देश को बहुत संघर्ष के बाद आजादी मिली. उसे आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मोहन भागवत ने यह भी कहा कि लोगों को नहीं पूछना चाहिए कि देश और समाज उन्हें क्या देता है, बल्कि यह सोचना चाहिए कि वे देश को क्या दे रहे हैं.


स्वतंत्रता दिवस समारोह में ये थे मौजूद

संघ मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आरएसएस के कुछ स्वयंसेवक और प्रचारक मौजूद थे. आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेशमबाग क्षेत्र स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें नागपुर महानगर के सहसंघचालक श्रीधर गाडगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. आरएसएस के स्वयंसेवक शाम पांच बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘पथ संचलन’ (मार्च पास्ट) भी करेंगे.

हर घर तिरंगा फहराएं

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को गति देती नजर आ रहा है. संघ ने गत शनिवार अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो की बात करें तो इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए संघ के ट्विटर वॉल पर लिखा गया कि स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएं…हर घर तिरंगा फहराएं…राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएं…

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें