9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : बदला अपने आप में एक बड़ी ताकत, बोले अजीत डोभाल

Video : विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के उद्घाटन समारोह में एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस गति और रफ्तार पर देश को आगे बढ़ाया है, उस हिसाब से यदि भारत ऑटोपायलट पर भी चले, तब भी वह विकसित हो जाएगा.

Video : विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के उद्घाटन समारोह को एनएसए अजीत डोभाल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह आजाद भारत हमेशा से इतना स्वतंत्र नहीं था, जितना आज दिखता है. इसके लिए हमारे पूर्वजों ने बड़े बलिदान दिए. उन्होंने अपमान सहे, गहरी बेबसी के दौर देखे. कई लोगों को फांसी पर चढ़ाया गया. हमारे गांव जलाए गए, हमारी सभ्यता नष्ट की गई, हमारे मंदिर लूटे गए और हम मूक दर्शक बने रहे. यह इतिहास आज के हर युवा के सामने एक चुनौती रखता है.

आगे डोभाल ने कहा कि ‘बदला’ शब्द अच्छा नहीं लगता, लेकिन बदला अपने आप में एक बड़ी ताकत है हमें अपने इतिहास का बदला लेना है. हमें इस देश को वहां तक वापस ले जाना है, जहां हम अपने अधिकारों, विचारों और विश्वासों के आधार पर एक महान भारत बना सकें.

हम अपनी सुरक्षा और खतरों को समझने में चूक गए: अजीत डोभाल

एनएसए अजीत डोभाल ने आगे कहा कि हमारी सभ्यता बहुत विकसित थी. हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े, न कहीं लूटपाट की और न ही किसी देश या विदेशी लोगों पर हमला किया, उस समय जब दुनिया का बड़ा हिस्सा बहुत पिछड़ा हुआ था. लेकिन हम अपनी सुरक्षा और खतरों को समझने में चूक गए. इतिहास ने हमें इसकी सजा दी. क्या हमने वह सबक सीखा? क्या हम उसे याद रखेंगे? अगर आने वाली पीढ़ियां उस सबक को भूल गईं, तो यह इस देश के लिए सबसे बड़ी त्रासदी होगी.

इस विकसित भारत का नेतृत्व कौन करेगा: डोभाल

डोभाल ने कहा कि मैं अपनी युवावस्था भूल चुका हूं और आपकी युवावस्था इतनी बदल चुकी है कि कई चीजों से मैं भी परिचित नहीं हूं. लेकिन एक बात दोनों में समान है. जब मैं युवा था और आज भी, मैंने देखा है कि एक चीज हमेशा आपके साथ रहती है. वो है आपकी निर्णय लेने की क्षमता. भारत निश्चित रूप से विकसित होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस गति और रफ्तार पर देश को आगे बढ़ाया है, उस हिसाब से अगर भारत ऑटोपायलट पर भी चले, तब भी वह विकसित हो जाएगा. लेकिन सवाल यह है कि इस विकसित भारत का नेतृत्व कौन करेगा और वे कितने सक्षम होंगे.

यह भी पढ़ें : यूनुस सरकार के NSA से पहली बार मिले अजीत डोभाल, बांग्लादेश के साथ इस पहल के पीछे की क्या है वजह?

उन्होंने कहा कि किसी भी नेता की सबसे बड़ी ताकत सही निर्णय लेना होती है. वे समय पर फैसले लेते हैं और पूरे विश्वास व दृढ़ता के साथ उन्हें लागू करते हैं. इसलिए अगर आप विकसित भारत के नेता बनना चाहते हैं…चाहे वह विज्ञान हो, तकनीक हो या सुरक्षा…तो आपको फैसले लेने होंगे और यह निर्णय क्षमता अभी से विकसित करनी होगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel