19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Ramadan Wishes, Images, Quotes, Messages, Shayari In Hindi: दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़… रमजान मुबारक

Ramadan 2020, Happy Ramadan Wishes, Images, Quotes, Messages, Shayari In Hindi: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, साल का नौवां महीना रमजान का होता है. इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीनों में शुमार रमजान को इबादत का महीना कहा जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से रोजा रखा जाता है. रमजान के पूरे महीने (29 या 30 दिन) तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं, कुरान पढ़ते हैं.

Ramadan 2020, Happy Ramadan Wishes, Images, Quotes, Messages, Shayari In Hindi: चांद दिखने के साथ ही रमजान की घोषणा हो चुकी है. सऊदी अरब में चांद दिख गया है इसके साथ ही कल यानी 25 अप्रैल से रमजान का पाक महीना शुरू हो जाएगा. कल पहला रोजा भी रखा जाएगा. हालांकि केरल के कोझिकोड के कप्पड़ में कल गुरूवार को ही चांद दिखने के कारण केरल में रमजान का महीना आज शुक्रवार से ही शुरू हो गया है. 30 दिनों तक चलने वाला यह पाक पर्व इस बार लॉकडाउन के बीच मनाया जाना है. तो घर में ही सुरक्षित रहिए… आपकी सलामती की दुआ है. रमजान मुबारक का संदेश आप अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं…

Undefined
Happy ramadan wishes, images, quotes, messages, shayari in hindi: दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़... रमजान मुबारक 6

रमजान लेकर आया है,

दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़,

दिल से अल्लाह को याद करो,

और पढ़ते रहिए नमाज़,

रमज़ान की दिली मुबारकबाद

Undefined
Happy ramadan wishes, images, quotes, messages, shayari in hindi: दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़... रमजान मुबारक 7

रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,

मिले सबको ढेरों खुशियां,

और ना रहे कोई इच्छा अधूरी…

Undefined
Happy ramadan wishes, images, quotes, messages, shayari in hindi: दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़... रमजान मुबारक 8

‘मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,

खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,

गम का साया कभी आप पर ना आए,

दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक!

Undefined
Happy ramadan wishes, images, quotes, messages, shayari in hindi: दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़... रमजान मुबारक 9

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल

दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल

चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत

इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे

मुबारक हो रमज़ान

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,

जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,

उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों

रमजान मुबारक!

Undefined
Happy ramadan wishes, images, quotes, messages, shayari in hindi: दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़... रमजान मुबारक 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें