13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Global Rating : केवल पीएम मोदी…. न बाइडन…न जॉनसन, नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे अधिक स्वीकार्य नेता, यहां देखें ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग

PM Modi Global Rating : कोरोना काल में कई चीजें प्रभावित हुईं लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है और वह दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेताओं में शुमार हैं. दरअसल अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' ने एक सर्वे किया है जिसके अनुसार, स्वीकार्यता के मामले में नरेंद्र मोदी अब भी अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में आगे हैं. PM Modi, Global Approval Rating, Morning Consult, Corona Second Wave, Joe Biden, PM Narendra Modi, Narendra Modi Approval Rating

PM Modi Global Rating : कोरोना काल में कई चीजें प्रभावित हुईं लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है और वह दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेताओं में शुमार हैं. दरअसल अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने एक सर्वे किया है जिसके अनुसार, स्वीकार्यता के मामले में नरेंद्र मोदी अब भी अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में आगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें तो ये इनकी ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है. डेटा पर नजर डालें तो, कोरोना काल में भी पीएम मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बेहतर स्थिति में हैं.

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण पर गौर किया जाए तो, कोरोना की दूसरी लहर में पीएम मोदी की लोकप्रियता या अप्रूवल रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है, इसके बाद भी वह दुनिया में टॉप पर चल रहे हैं और अन्य वैश्विक नेताओं की तुनला में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा है. इस अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नाम है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 प्रतिशत है. जबकि तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है.

अप्रूवल रेटिंग को जानें : ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ नियमित रूप से विश्व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करने का काम करता है जिसके अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरा स्थान अटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (65%) ने प्राप्त किया. इसके बाद के क्रम पर नजर डालें तो मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर का नाम (63%) इन दोनों के बाद है. वहीं इनके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54%), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (53%), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (53%), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48%), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (44%), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (37%), स्पेनिश स्पेन पेड्रो सांचेज़ (36%), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (35%), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (35%) और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा (29%) का नाम शुमार है.

कैसे मोदी आगे : भारत में 2,126 वयस्कों के सैंपल साइज के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लिए 66 प्रतिशत अप्रूवल दिखाने का काम किया, वहीं 28 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकृत करने का काम किया. इस ट्रैकर की बात करें तो इसे आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया था. यहां चर्चा कर दें कि हर देश का अलग-अलग सैंपल साइज है.

Also Read: Punjab Congress Controversy : सिद्धू को सिद्ध करनी होगी अहमियत, पुराने नेता उनके खिलाफ कर रहे हैं गुटबाजी

जानें मॉर्निंग कंसल्ट के बारे में : आपको बता दें कि अमेरिकी डेटा कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैककरने का काम करता है. यह साप्ताहिक आधार पर नया डाटा लाता है और अपने पेज को अपडेट करता है. ग्लोबल अप्रूवल रेटिंगकी बात करें तो येहर देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग ऑसत पर आधारित होती हैं. साथ ही सैंपल साइज देश के अनुसार अलग अलग होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें