9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: 1971 के बाद फिर गूंजे धमाके, भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारे, खत्म किया आतंकी ठिकाने

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया. इसमें विशेष ड्रोन, लोइटरिंग म्यूनिशन्स (Kamikaze drones) और अत्याधुनिक सटीक हथियार प्रणाली का इस्तेमाल हुआ. सभी हमले भारत की सरजमीं से ही लॉन्च किए गए.

Operation Sindoor: भारत ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर गहरी और सटीक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. ये 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्तान की सीमा में भारत की सबसे गहरी सैन्य घुसपैठ मानी जा रही है.

किन-किन इलाकों में हुई कार्रवाई

CNN और ANI की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें से:

  • पाकिस्तान के चार इलाके – बहावलपुर, मुरिदके, और सियालकोट शामिल थे.
  • PoJK के पांच इलाके – यहां स्थित आतंकी ट्रेनिंग और लॉन्चिंग पैड्स को निशाना बनाया गया.
    पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से CNN ने बताया कि पंजाब प्रांत के अहमदपुर ईस्ट और मुरिदके को भी निशाना बनाया गया. हालांकि, भारतीय सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन और भी व्यापक था.

सेना, नौसेना और वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया. इसमें विशेष ड्रोन, लोइटरिंग म्यूनिशन्स (Kamikaze drones) और अत्याधुनिक सटीक हथियार प्रणाली का इस्तेमाल हुआ. सभी हमले भारत की सरजमीं से ही लॉन्च किए गए.

पीएम मोदी ने की ऑपरेशन पर रातभर नजर

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सैन्य अभियान की पल-पल की जानकारी ली और रातभर ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे.

जवाब था पहलगाम हमले का

भारत सरकार ने साफ किया कि यह कार्रवाई 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत वाले पहुलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई. रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा “हमारी कार्रवाई फोकस्ड, संतुलित और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. हम सिर्फ उन ठिकानों पर हमला कर रहे हैं जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिशें रची जाती हैं.”

किन संगठनों को बनाया गया निशाना

इस ऑपरेशन का मकसद था जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों के शीर्ष कमांडरों को खत्म करना, जो भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे.

पिछली बार कब हुई थी ऐसी कार्रवाई

भारत ने इससे पहले 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. लेकिन वह कार्रवाई PoJK के पास तक सीमित थी. इस बार भारत ने पाकिस्तान के अविवादित क्षेत्र (Undisputed territory) में घुसकर कार्रवाई की है, जो 50 सालों में पहली बार हुआ है.

Also Read: पाकिस्तान ने बंद किए स्कूल-कॉलेज, भारत की एयर सर्जिकल स्ट्राइक से मचा हड़कंप

Also Read: Operation Sindoor को लाइव देख रहे थे पीएम मोदी, साथ में थे NSA अजित डोभाल

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel