लाइव अपडेट
झारखंड में आज आये 3704 नये मामले, चार की मौत
झारखंड में आज कोरोना वायरस के 3704 नये मामले सामने आये हैं जबकि चार की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में 36,265 नये मामले, 13 की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 36,265 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं ओमिक्राॅन वैरिएंट के 79 केस सामने आये हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पाॅजिटिव
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. उन्हें माइल्ड लक्षण उभरे हैं.
मुंबई में BEST के 21 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव
मुंबई में BEST के 21 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. अबतक कुल 87 मामले सामने आये हैं.
आप ने स्थगित की रैली और सभाएं
यूपी में बढ़ते कोरोना को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने स्थगित की रैली और सभाएं
उत्तराखंड में बढ़ सकती है सख्ती
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हम कोरोना को लेकर जानमाल का कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. सख्ती करने की जरूरत पड़ेगी तो हम और सख्ती करेंगे. गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है.
Tweet
कोरोना मामले 14 हजार के पार
एक दिन में कोरोना मामले 14 हजार के पार, 14 फीसदी से अधिक संक्रमण दर.
ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 2,630
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले सामने आये हैं.
Tweet
कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए है. कोरोना से 19,206 मरीज रिकवरी कर घर लौट आये हैं. वहीं कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई है.
Tweet
मुंबई में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
मुंबई में कोरोना का खासा प्रकोप हैं. संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के 6 कर्मचारी कोरोना (COVID19) पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही अब कुल पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या 66 हो गई है. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट के पीआरओ की ओर से यह जानकारी दी गई है.
Tweet
75 हजार से अधिक संक्रमित
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर धीरे धीरे पीक पर आती जा रही है. देश में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 75 हजार के पार चला गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य हुआ है. जहां संक्रमितों की संख्या 26,538 हो गया है.
दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर
दिल्ली में कोरोना के साथ साथ ओमिक्रॉन की लहर है. प्रदेश में एक से तीन जनवरी के बीच जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आयी है जिसमें से 65 फीसदी नमूनों में कोरोना वायरस के ओमिक्रान वैरिएंट के मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, एक से 31 दिसंबर तक 28 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रॉन की मौजूदगी मिली.
छत्तीसगढ़ में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू
छत्तीसगढ़ में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं. प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया गया है. जहां उन्हें कोरोना के खिलाफ टीके दिए जा रहे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री से जीनोम सिक्वेंसिंग सुविधा की मांग की है.
Posted by: Pritish Sahay