27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एक इंच जमीन पर भी कोई नहीं कर सकता कब्जा, किबिथू से गरजे अमित शाह, कहा- किसी में नहीं बुरी नजर डालने की ताकत

एमित शाह ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम पर बुरी नजर डालने की ताकत किसी में नहीं है. शाह ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारी जमीन की रत्ती भर जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता, क्योंकि ITBP और भारतीय सेना हमारी सीमाओं पर मौजूद है.

अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सभा के दौरान सेना और आईटीबीपी (ITBP) के जवानों की जमकर सराहना की. शाह ने कहा कि पूरा देश आज अपने घरों में चैन की नींद सो सकता है क्योंकि हमारे ITBP के जवान और सेना हमारी सीमाओं पर दिन-रात काम कर रहे हैं. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम पर बुरी नजर डालने की ताकत किसी में नहीं है. शाह ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारी जमीन की रत्ती भर जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता, क्योंकि ITBP और भारतीय सेना हमारी सीमाओं पर मौजूद है.

पूर्वोत्तर के क्षेत्र विकास में दे रहे हैं योगदान: किबिथू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 2014 से पहले पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अशांत क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, लेकिन पिछले 9 सालो में पीएम मोदी की लुक ईस्ट नीति के कारण पूर्वोत्तर को अब एक ऐसा क्षेत्र माना जाता है जो देश के विकास में योगदान देता है. उन्होंने कहा कि हिंसा की जगह अब पूर्वोत्तर में शांति देखने को मिल रही है.

एक इंच जमीन पर भी कोई नहीं कर सकता कब्जा: अमित शाह ने कहा कि वह समय चला गया, जब भारतीय भूमि पर कोई भी अतिक्रमण कर सकता था. शाह ने कहा कि आज सुई की नोक के बराबर जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता. अमित शाह ने कहा कि वो किबिथू के उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में संसाधनों के अभाव में भी वीरता से लड़ाई लड़ी. उन्होंने यह भी कहा कि पहले सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाले लोग कहा करते थे कि भारत के अंतिम गांव से आया हूं लेकिन पीएम मोदी ने इस नैरेटिव को बदल दिया है, अब लोग कहते है कि मैं भारत के सबसे पहले गांव से आया हूं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें