मुख्य बातें
Krishi Bill 2020, Farmers Strike: कृषि बिल के विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में आज किसानों ने देशव्यापी हड़ताल (nationwide bandh) का आह्वान किया है. आंशका है कि आज किसान उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं. बता दें कि हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) के किसान इस बिल के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध दर्ज कर रहे हैं. बिल के विरोध में अब किसानों संगठनों के अलावा कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) का भी समर्थन मिल रहा है. जानकारी के अनुसार आज किसानों के 31 संगठनों ने बंद का एलान किया है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain amrinder singh) ने किसानों के बंद का समर्थन करते हुए कहा कि आज प्रदेश में धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. किसानों के देश्व्यापी हड़ताल से संबंधित हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…
