17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्ता होगा और मजबूत, 55 साल बाद रेल मार्ग बहाल, जानें क्यों बंद हुई थी ट्रेनें बंद

Indian railway : पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश स्थित चिलहटी के बीच का रिश्ता एक बार फिर मजबूत होने जा रहा है. दरअसल इस रास्ते का ट्रेन चलती नजर आने वाली है. यह रेल मार्ग 55 साल बाद 17 दिसंबर को पुनः खोला जाएगा. rail route will be restored after 55 years between india and Bangladesh...

पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश स्थित चिलहटी के बीच का रिश्ता एक बार फिर मजबूत होने जा रहा है. दरअसल इस रास्ते का ट्रेन चलती नजर आने वाली है. यह रेल मार्ग 55 साल बाद 17 दिसंबर को पुनः खोला जाएगा. भारत तथा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री इस रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे. उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है.

वर्ष 1965 में भारत तथा तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के बीच रेल संपर्क टूटने के बाद कूचबिहार स्थित हल्दीबाड़ी और उत्तरी बांग्लादेश के चिलहटी के बीच रेलवे लाइन बंद कर दी गई थी. एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुभानन चंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना, 17 दिसंबर को हल्दीबाड़ी-चिलहटी रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें कैंसिल,देखें लिस्ट, बिहार और बंगाल के यात्रियों पर पड़ेगा असर

उन्होंने कहा कि रेल मार्ग बहाल करने के लिए चिलहटी से हल्दीबाड़ी तक एक मालगाड़ी जाएगी जो एनएफआर के कटिहार डिवीजन में आता है. कटिहार मंडलीय रेलवे प्रबंधक रविंदर कुमार वर्मा ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अधिकारियों को रेल मार्ग बहाल होने से अवगत कराया.

Also Read: Free Rations : क्या अब जून तक फ्री मिलेगा राशन ! जान लें यह काम की बात

एनएफआर ने कहा कि हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक की दूरी साढ़े चार किलोमीटर है और बांग्लादेश में चिलहटी से सीमा तक की दूरी साढ़े सात किलोमीटर के आसपास है. वर्मा ने बुधवार को हल्दीबाड़ी स्टेशन का दौरा करने के बाद कहा कि इस मार्ग पर जब यात्री सेवा शुरू हो जाएगी तो लोग सिलीगुड़ी के पास स्थित जलपाईगुड़ी से कोलकाता, सात घंटे में पहुंच सकेंगे और इससे पूर्व के यात्रा समय में पांच घंटे की कमी आएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें