भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने के लिए सोनिया जी को सलाम करती हूं. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का अनुरोध करती हूं.
नौकरियां देने का आग्रह पीएम मोदी से
बीआरएस की नेता कविता ने दिल्ली में कहा कि जब सरकारी एजेंसियों के प्रमुखों के कार्यकाल का विस्तार किया सकता है, तो अग्निपथ योजना के तहत भर्ती युवाओं का कार्यकाल क्यों नहीं बढ़ाया जा सकता. बीआरसी की विधान पार्षद कविता ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कीमतों को कम करने, अधिक सब्सिडी और नौकरियां देने का आग्रह करती हूं; लोगों को इस तरह से परेशान करके आपको क्या मिलेगा ?
18 राजनीतिक दल भूख हड़ताल करेंगे
बीआरएस की विधान पार्षद कविता ने कहा कि हम प्रवर्तन निदेशालय का सामना करेंगे, हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में 18 राजनीतिक दल भूख हड़ताल करेंगे. हमारा मानना है कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा, आपको कांग्रेस से उसके रुख के बारे में पूछना होगा.
धरने के बाद ED के दफ्तर जाएंगी BRS पार्टी की MLC के. कविता
आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा कि कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय(ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया. हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानि धरने के बाद का दिन. उन्होंने कहा कि हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे.