25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Robbery : काला जादू करके बैंक से 52 करोड़ रुपये का सोना ले गए अपराधी

Gold Robbery : कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बैंक से सोना चोरी करके अपराधी फरार हो गए. 52 करोड़ रुपये का सोना ले जाने से पहले उन्होंने बैंक के अंदर काला जादू किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Gold Robbery : देश में बड़ी सोने की लूट को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के विजयपुरा जिले में केनरा बैंक की एक शाखा से पिछले महीने एक वीकेंड में चोरों ने 52 करोड़ रुपये का सोना लूट लिया. हालांकि चोरी की यह घटना 23 मई को विजयपुरा में केनरा बैंक की मनागुली शाखा में हुई थी, लेकिन 26 मई को जब कर्मचारी काम पर वापस आए, तब लूट की जानकारी मिली. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है.

विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी ने कहा कि संदेह है कि सोने के आभूषण 23 मई की शाम 6 बजे से 25 मई की सुबह 11.30 बजे के बीच चोरी हुए हैं. उन्होंने कहा, “हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए आठ टीमें बनाई हैं. संदेह है कि चोरी में 6 से 8 लोग शामिल थे.” चोर 51 किलोग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए, पुलिस को अभी तक लूट के तरीके का पता नहीं चल पाया है.

बैंक लॉकर खोले और सोना लेकर भाग गए अपराधी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्लान बनाकर लूट को अंजाम दिया गया. चोरों ने अपराध को अंजाम देने के लिए एक लंबे वीकेंड, दूसरे शनिवार और रविवार का इंतजार किया. अधिकारी ने बताया कि चोर ने बैंक में घुसने के लिए नकली चाबी का इस्तेमाल किया. अलार्म बंद कर दिया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए और नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर (एनवीआर) भी ले गए. उन्होंने केवल बैंक लॉकर खोले और सोना लेकर भाग गए.

पहले भी हो चुकी है सोने की चोरी

विजयपुरा पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद आरोपियों ने एक काले रंग की गुड़िया रखी थी, जिससे ऐसा लग रहा था कि उन्होंने घटनास्थल पर कोई अनुष्ठान किया था. यह पहली बार नहीं है कि कर्नाटक में किसी बैंक को लूट का निशाना बनाया गया हो. पिछले साल 28 अक्टूबर को एक गिरोह ने बेंगलुरु से 325 किलोमीटर दूर दावणगेरे जिले के न्यामति कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा से 13 करोड़ रुपये के सोने के गहने चुरा लिए थे. बाद में दावणगेरे पुलिस ने अपराध में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया.

इस साल 17 जनवरी को मंगलुरु के कोटेकर में व्यवसायी सेवा सहकारी संघ बैंक में एक गिरोह ने 12 करोड़ रुपये का सोना लूट लिया था. पुलिस ने इस लूट के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel