Delhi Pollution Alert: राजधानी में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन वायु प्रदूषण के स्तर में कोई राहत नहीं दिख रही. बुधवार को मामूली सुधार के बाद गुरुवार तड़के हवा में प्रदूषण के स्तर फिर से बढ़ गए. राजधानी के ज्यादातर इलाकों में आज भी हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, जबकि वजीरपुर और बवाना में यह स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया.
वजीरपुर और बवाना सबसे ज्यादा प्रदूषित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे वजीरपुर में AQI 404 और बवाना में AQI 403 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के अन्य इलाकों का हाल भी खराब है:
- विवेक विहार: 395
- जहांगीर पुरी: 392
- आनंद विहार: 386
- नरेला: 386
- बुराड़ी: 368
- चांदनी चौक: 368
- सोनिया विहार: 355
- आरकेपुरम: 354
ठंड और कोहरे का असर
सुबह से दिल्ली के आसमान में धुंध और कोहरे की परत छाई हुई है. प्रदूषण के कारण सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी कम रहती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों को सलाह दी है कि वे ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें और केवल जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
कांग्रेस ने मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें दिल्ली की बीजेपी सरकार से आह्वान किया कि वह शहर को इस स्वास्थ्य आपातकाल से बाहर निकाले. दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. दिल्ली पिछले कई दिनों से लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है.

