21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: कुत्ता घुमाने निकला था व्यक्ति, पड़ोसियों ने झगड़े में फेंक दी एसिड की बोतल! इलाज जारी

Delhi: पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में आरोपी के घर के सामने पीड़ित का बेटा अपने पालतू कुत्ते को घुमाने ले गया, जिसके बाद पड़ोसियों ने एक व्यक्ति पर कथित तौर पर अम्लीय पदार्थ से हमला किया और उसे चोटें आईं.

Delhi: राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. शनिवार को दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक व्यक्ति जब अपने कुत्ते को घुमाने निकला तो उसकी पड़ोसी से लड़ाई हो गयी और उसपर तेजाब फेंक दिया गया. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में आरोपी के घर के सामने पीड़ित का बेटा अपने पालतू कुत्ते को घुमाने ले गया, जिसके बाद पड़ोसियों ने एक व्यक्ति पर कथित तौर पर अम्लीय पदार्थ से हमला किया और उसे चोटें आईं.

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है पीड़ित का इलाज

बता दें, उत्तम नगर निवासी राजेश्वर के रूप में पहचाने गए व्यक्ति का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. साथ ही जानकारी यह भी है कि आरोपित व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा, “रात करीब 10 बजे उत्तम नगर थाने में सूचना मिली कि झगड़ा हुआ है और किसी अम्लीय पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है.”

दिल्ली पुलिस ने कहा, जांच जारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात पीड़िता का बेटा अपने पालतू कुत्ते को घुमाने ले जा रहा था, जब वे आरोपी व्यक्ति के घर के सामने पहुंचे तो घर के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. घर में रहने वालों ने पीड़िता और उसके बेटे पर कोई तेजाब फेंक दिया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्ति का मेडिको-लीगल केस (MLC) अभी तक तैयार नहीं किया गया है. प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि अम्लीय पदार्थ टॉयलेट क्लीनर तरल था. हमने आरोपी के घर से एक टॉयलेट क्लीनर तरल बोतल बरामद की है. उन्होंने कहा कि एमएलसी की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Delhi: हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद, कार से टक्कर मार युवक को आधे किलोमीटर घसीटा, वीडियो वायरल
पीड़ित के बेटे अभिषेक कुमार ने बतायी पूरी घटना

हालांकि, पीड़ित के बेटे अभिषेक कुमार ने एएनआई को बताया कि वह अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए ले जा रहा था और जैसे ही वह अपने पड़ोसी के घर पहुंचा, घर के लोगों ने उसे गाली देना शुरू कर दिया और उस पर पथराव किया. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी उसके पिता को दी, जो बीच-बचाव के लिए पहुंचे. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों में से एक ने एक बोतल के अंदर तेजाब फेंक दिया, जो उसके पिता को लगा, जिससे सिर में चोट लग गई. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें