10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Case/NCB Update : दीपिका और श्रद्धा ने ड्रग्स कंज्यूम करने की बात से किया इंकार

Deepika Padukone News, Ncb live update : सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अहम दिन है. एनसीबी की टीम अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मुंबई स्थित गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी नारकोटिक्स विभाग ने समन जारी किया है. इसी बीच सुशांत के वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर जांच धीमी गति से करने का आरोप लगाया है. सुशांत केस और एनसीबी से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

दीपिका सीधा जवाब देने से बच रहीं थी

सूत्रों का कहना है कि दीपिका और करिश्मा एनसीबी की टीम के सामने पूरी तैयारी के साथ आई थीं. सूत्र ने कहा कि दीपिका सीधा जवाब देने से बच रही थीं.

दीपिका और श्रद्धा ने ड्रग्स कंज्यूम करने की बात से किया इंकार

श्रद्धा कपूर ने एनबीसी के सामने ड्रग्स लेने से इनकार किया है. उनके अलावा दीपिका ने भी ड्रग्स कंज़्यूम करने की बात से साफ इनकार किया.

दीपिका के बाद सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी की पूछताछ खत्म

दीपिका के बाद सारा अली खान और श्रद्धा कपूर की भी एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई है. सारा अली खान से करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ हुई. श्रद्धा कपूर से एनसीबी ने साढ़े 5 घंटे पूछताछ की. तीनों ही अभिनेत्री एनसीबी दफ्तर से निकल चुकी हैं.

रामदास अठावले ने कहा- दिशा सालियान मौत की भी सीबीआई करे जांच

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमने सुना है कि सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान को एक पार्टी के दौरान मास्टर रूम में 8 जून को टॉर्चर किया गया था. इसलिए, सीबीआई को भी इस केस की जांच करनी चाहिए और जल्द इसके नतीजे पर आना चाहिए.

दीपिका से छह घंटे हुई पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने आज दीपिक पादुकोण से पूछताछ की है. लगभग छह के पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं.

करण जौहर ने पल्ला झाड़ा

क्षितिज प्रसाद के हिरासत में लिए जाने के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया. उन्होंने लिखा, 'इन सभी निंदनीय बयानों, समाचार लेखों ने मुझे, मेरे परिवार और मेरे सहयोगियों और धर्मा प्रॉडक्शंस को अनावश्यक रूप से घृणा, अवमानना और मजाक के हवाले कर दिया. मैं आगे बताना चाहूंगा कि कई मीडिया/ न्यूज चैनल रिपोर्ट्स दिखा रहे हैं कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे सहयोगी हैं. मैं इन व्यक्तियों को व्यक्तिगत रुप से नहीं जानता हूं और इन दोनों व्यक्तियों में से कोई भी सहयोगी या करीबी नहीं है. न ही मैं और न ही धर्मा प्रॉडक्शंस इस बात के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं कि वह लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या करते हैं.'

क्षितिज के पास मिला हशीश और MDMA?

चैनल टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो एनसीबी को क्षितिज प्रसाद के पास से हशीश और एमडीएमए बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि क्षितिज ने एनसीबी की पूछताछ में कुछ बड़े नामों का खुलासा किया है. साउथ मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल ड्रग पेडलर अंकुश अनरेजा से हुई पूछताछ में उसने बताया कि बॉलीवुड सिलेब्स के साथ लिंक बनाने में क्षितिज प्रसाद ही उसकी मदद करता था. एनसीबी को जांच में अंकुश अनरेजा, अनुज केशवानी और करमजीत सिंह जैसे ड्रग पेडलर के साथ क्षितिज की चैट्स भी मिली हैं जिसमें वह ड्रग्स की डिमांड कर रहा है.

धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रकाश गिरफ्तार

एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रकाश को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को ड्रग्स मामले में NCB करेगा गिरफ्तार

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रकाश को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी गिरफ्तार करेगा. औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

सोशल मीडिया पर #StandWithDeepika ट्रेंड

सोशल मीडिया #StandWithDeepika ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर यह हैशटैग दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है

सारा अली खान एनसीबी दफ्तर पहुंची

ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम ने सारा अली खान को तलब किया था, जिसके बाद सारा अली खान एनसीबी दफ्तर पहुंची है.

एनसीबी ने दावा किया खारिज

रणवीर ने एनसीबी से अर्जी लगाई थी कि वह पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रह सकते है. इसके पीछे उन्होंने ठोस वजह भी बताई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने एनसीबी को जो आवेदन दिया था उसमें उन्होंने कहा कि दीपिका को कभी-कभी घबराहट और पैनिक अटैक आते हैं. इसलिए उन्हें पत्नी के साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह एक कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और जानते हैं कि वह दीपिका से पूछताछ के समय उपस्थित नहीं हो सकते हैं. वहीं एनसीबी ने इस दावे को खारिज किया.

रकुलप्रीत से पूछताछ

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया था. रकुल प्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराया. उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई.

करिश्मा प्रकाश के वॉट्सऐप चैट से खुलासा

एनसीबी के सूत्रों ने बताया था कि करिश्मा प्रकाश के वॉट्सऐप चैट से किसी ‘डी' के साथ हुई उनकी बातचीत का पता चला और केंद्रीय एजेंसी जानना चाहती है कि यह व्यक्ति कौन है. अधिकारी ने कहा कि राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ के दौरान भी एनसीबी को कुछ महत्वर्ण जानकारियां मिलीं.

बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा- राउत

शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के बहाने बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनसीबी को जांच से पहली बार मामलों लीक होने पर भी कदम उठाना चाहिए.

श्रद्धा कपूर भी पहुंची

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुंबई स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई है. श्रद्धा कपूर से मुंबई और दिल्ली की दो अलग-अलग टीम पूछताछ करेगी.

सुरक्षा तैनात

एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्रियां आज दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंचेंगी. अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने एनसीबी कार्यालय के बाहर पर्याप्त सुरक्षा तैनात की है.

एनसीबी ने भेजा समन

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का बयान दर्ज कर सकता है. अधिकारी ने कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड-मादक पदार्थों के कथित गठजोड़ की जांच के सिलसिले में बुधवार को इन तीनों अभिनेत्रियों को समन भेजा था.

सुशांत सिंह राजपूत केस अहम दिन

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अहम दिन है. एनसीबी की टीम अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मुंबई स्थित गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी नारकोटिक्स विभाग ने समन जारी किया है. इसी बीच सुशांत के वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर जांच धीमी गति से करने का आरोप लगाया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें