17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में क्या है ‘पनीर’ और ‘क्विकी एंड मैरिज’ कोडवर्ड का मतलब, NCB की पूछताछ में दीपिका ने खोले राज

सुशांत सिंह राजपूत (Shushant singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम इस फेहरिस्त में जुड़ता जा रहा है. इस मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) से पूछताछ की और उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. दीपिका के मोबाइल चैट से कई महत्पूर्ण खुलासे भी हुए हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री द्वारा चैट के लिए इस्तेमाल किये गये कोडवर्ड का भी खुलासा हुआ है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम इस फेहरिस्त में जुड़ता जा रहा है. इस मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछताछ की और उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. दीपिका के मोबाइल चैट से कई महत्पूर्ण खुलासे भी हुए हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री द्वारा चैट के लिए इस्तेमाल किये गये कोडवर्ड का भी खुलासा हुआ है.

पूछताछ के लिए जब दीपिका शनिवार को एनसीबी के दफ्तर पहुंची तो एनसीबी ने अभिनेत्री से ड्रग्स चैट से संबंधित सवाल पूछे. दीपिका से पूछ गया कि चैट में जो माल शब्द का प्रयोग किया है उसका मतलब क्या होता है. दीपिका ने एनसीबी को इसका जवाब देते हुए कहा, “हम सिगरेट को ‘माल’ कहते हैं और हां मैंने पूछा था- माल है क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं.” दीपिका ने एनसीबी से कहा, ‘माल… सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है.’

इसके बाद एनसीबी ने चैट से मिले दूसरे कोडवर्ड हैश के बारे में पूछा. तब अभिनेत्री ने बताया कि, ‘माल… हम लोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड… टाइप्स ऑफ सिगरेट को, यानी अलग-अलग ब्रांड के सिगरेट को.’ मीडिया इसके बाद दीपिका से पूछा गया गया कि हैश और वीड अलग-अलग ब्रांड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं. जब दीपिका ने कहा कि ‘हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को.’ साथ ही अभिनेत्री ने एनसीबी के समक्ष साफ कहा कि ‘हम सिगरेट पीते हैं लेकिन वो ड्रग्स नहीं है.’

कोडवर्ड पर सफाई देते हुए अभिनेत्री ने दीपिका को बताया कि इंडस्ट्री में अक्सर बातचीत में कोडवर्ड का इस्तेमाल होता है. दीपिका ने कहा कि हम बातचीत में पनीर और क्विकी एंड मैरिज कोड वर्ड का भी इस्तेमाल करते हैं. दीपिका द्वारा बताये गये कोडवर्ड के मुताबिक पनीर का इस्तेमाल उनके लिए किया जाता है तो बहुत दुबले पतले होते हैं. जबकी क्विकी का इस्तेमाल शॉर्ट रिलेशनशिप के लिए किया जात है वहीं मैरिज का इस्तेमाल लंबे समय तक रिश्ता रखने रखने के लिए किया जाता है. दीपिका के अलावा करिश्मा प्रकाश ने भी इन कोडवर्ड के लेकर यही जानकारी दी है. बता दें कि एनसीबी इन्ही चैट्स को आधार मानकर पूछताछ कर रही है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें