मुख्य बातें
Coronavirus Outbreak :फ्रांस में कोरोना वायरस का कहर बेहद चिंताजनक है और स्थिति बढ़ी तेजी से बिगड़ रही है. देश की स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जेरोम सॉलोमन ने ‘फ्रांस इंटर’ (रेडियो) पर कहा, हर तीसरे दिन मामले दोगुना हो रहे हैं. रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार फ्रांस में कोरोना वायरस से 127 लोगों की जान जा चुकी है और 5,423 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की इससे जान चली गई और 900 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं 400 से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. पढ़े पल-पल की अपडेट खबरें..
