महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक हॉस्टल से 232 संक्रमित मिले
हॉस्टल में 327 स्टूडेंट रहते हैं
अमरावती के रहने वाले हैं कई स्टूडेंट
Coronavirus LIVE Updates : महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना(coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसी क्रम में आज प्रदेश के वाशिम(washim) जिले में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. यहां एक हॉस्टल में 232 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें 229 छात्र और तीन स्टॉफ शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार इस हॉस्टल में 327 स्टूडेंट रहते हैं जो अमरावती, हिंगोली, नांदेड, वाशिम, बुलधाना और अकोला जिले के हैं. इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. वाशिम के जिलाधिकारी एस शन्मुगराजन ने स्थिति का जायजा लिया है और प्रशासन को सतर्क कर दिया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के नये मामले अमरावती जिले से ही सबसे ज्यादा आये हैं और यहां लगभग लॉकडाउन की स्थिति है. प्रशासन सतर्क है उसके बावजूद एक साथ इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है.
Posted By : Rajneesh Anand