मुख्य बातें
Coronavirus Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद में कहा है कि हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पायेंगे उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी. हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे और उतने ही रोजगार के नये अवसर भी बनेंगे. दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाये गये अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है, हमारे देश में दूसरे देशों की तुलना में मृत्यु दर काफी कम है. लेकिन हमें कोरोना से बचाव के लिए अभी बहुत सचेत रहना है. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जांच की क्षमता बढ़ाने और इस महामारी (covid 19 in india) से संक्रमित लोगों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किए जाने के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में 10,667 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं जबकि 380 मौत हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 343091 हो चुकी है.कोरोना वायरस (covid 19 live) से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….
