मुख्य बातें
उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में केरल और ओडिशा,बिहार(coronavirus in bihar) सहित तमाम राज्यों में कोविड-19 (coronavirus in india) के नए मामले आने के साथ ही शनिवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,000 के पार पहुंच गई. आंकड़ों का विश्लेषण करें तो नये मामलों में ज्यादातर उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेश से लौट रहे हैं या देश के बड़े शहरों से अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं और इस घातक कोरोना वायरस संक्रमण(covid 19 new case) को अपने साथ गांवों तक लेकर जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के रेकॉर्ड 203 केस आए. मौतों को आंकड़ा भी 100 को पार कर गया है. इधर अमेरिका (coronavirus in america) में 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1237 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना वायरस से जुडी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….
