33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Live News Update: कर्नाटक में पिछले 24 घंटो में 143 नए कोरोना केस, कुल मामले 1605 और 992 सक्रिय

प्रभात खबर के जरिये पढ़ें भारत के राज्यों के नवीनतम लाइव हिंदी न्यूज़, हिंदी लाइव न्यूज़, और देश और दुनिया से जुड़ी हर Live News india, Live News Hindi, Coronavirus Live News, Cyclone Amphan Live News, Latest & breaking News of India से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

तमिलनाडु में आज 776 नए कोरोना केस के मामले, और 7 मौतें हुईं जिसमें से 567 मामले केबल चेन्नई के हैं

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयबास्कर ने जारकारी दिया है की तमिलनाडु में आज 776 नए कोरोना केस के मामले आने से शहर में हड़कंप मच गया हैं और 7 मौतें भी हुईं, जिसमें से 567 मामले केबल चेन्नई के हैं। और 400 मरीजों को छूट्टी भी दे दिया गया है।

Coronavirus Live Updates: कर्नाटक में पिछले 24 घंटो में 143 नए कोरोना केस, कुल मामले 1605

कर्नाटक में पिछले 24 घंटो में 143 नए कोरोना सकारात्मक केस मिले हैं, जबकि COVID19 के कुल मामले 1605 और 992 सक्रिय केस हैं। लेकीन कोरोना महामारी से मरने वालो की संख्या 41 हैं, जबकि 571 डिस्चार्ज हो कर अपने घर जा चुके हैं।

Breaking News: Delhi के राजेंद्र प्लेस में एक ज्वैलरी शोरूम में भीषण आग लगी

Delhi Fire News Updates: राजेंद्र प्लेस में एक ज्वैलरी शोरूम में भीषण आग लगने से भारी नुकसान होने की संभाबना है, लेकिन मौके पर 12 फायर टेंडर मौजूद हैं जो आग भुझाने में सहयोग कर रहा है।

चक्रवात अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल में पुरे 72 लोगों की मौत, और कई घायल

Super Cyclone Amphan: CM ममता बनर्जी ने कहा ऐसी आपदा मैंने पहले कभी नहीं देखी थी, चक्रवात अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल में अभी तक पुरे 72 लोगों की मौत हो गई है. और मैं पीएम से आग्रह करता हु की राज्य का दौरा करके स्थिति को देखे.

डीके शिवकुमार ने CM येदियुरप्पा को पत्र लिखा और सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज वापस लेने को कहा।

डीके शिवकुमार ने CM येदियुरप्पा को पत्र लिखा और सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज वापस लेने को कहा। यह केस 11 मई को PM केयर फंड के खिलाफ पार्टी के द्वारा ट्वीट किये जाने पर FIR दर्ज किया गया था.

Piyush Goyal ने कहा करीब 40 लाख लोग पश्चिम बंगाल लौटना चाहते हैं, लेकिन 27 ट्रेनो का प्रवेश की मंजूरी मिली।

Railway Minister Piyush Goyal ने कहा करीब 40 लाख लोग पश्चिम बंगाल लौटना चाहते हैं, लेकिन 27 ट्रेनो का प्रवेश की मंजूरी मिली। Piyush Goyal ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कुछ ऐसे भी राज्य है जो प्रवासी मजदूरों की उनके घर लौटने के लिए ट्रेनें चलाने मै उनका सहयोग नहीं मिल रहा है.

Breaking News: प्रयागराज - जॉनसन गंज में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग लगने से अफार तफरी का माहौल

Breaking News Updates: UP प्रयागराज के जॉनसन गंज में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग लगने से अफार तफरी का माहौल, लेकिन मौके पर पुलिस और फायर टेंडर पहुच गई है, और आग भुझाने का अभियान अभी जारी है.

Cyclone Amphan News: चक्रवात अम्फान तूफान से कल बंगाल में 12 लोगों की मौत, कई घायल और हजारों मकाने गिरी

Super Cyclone Amphan News Updates: चक्रवात अम्फान तूफान से कल दोपहर 2:30 बजे पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच जमीन से टकराई थी। इसके बाद चक्रवात अम्फान तूफान से बंगाल में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल भी घायल और साथ में हजारों मकान की छति हुई है.

Coronavirus Live: भारत में कोरोना की संख्या 1 लाख 12 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 5,609 नए केस और 132 मौतें

Coronavirus Live India Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों के मामले 1 लाख 12 हजार के पार हो गयी है. और पिछले 24 घंटों में 5,609 नए केस के साथ 132 मौतें वहीं, इससे भारत में कुल मरने वालों की संख्या भी 3400 के अधिक पहुंच चुका है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस वायरस से अभी तक 42 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुकें है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें