28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Updates: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक की घटना में अब तक 24 की मौत, देश में रिकवरी रेट 85 % और मृत्यु दर 1.17 फीसदी, जानें अन्य राज्यों का हाल

Coronavirus in India LIVE Updates, Covid-19 Sceond Wave: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. यह दिनों-दिन और भी विकराल होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में इस माहामारी से 1700 लोगों की जान गयी है. वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गये हैं. करीब 25 लाख नये मामले महज 15 दिन के भीतर सामने आये हैं. देश में कोरोना मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंचे थे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकोने के लिए देश के झारखंड, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है. कोरोना से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

केरल में आज सामने आए 22,414 नए केस

केरल में आज कोरोना के 22,414 नए मामले सामने आए है और 22 मौतें दर्ज की गई हैं. 5,431 लोग रिकवर हो चुके हैं. मरने वालों का आंकड़ा 5,000 पर है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने ये जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सामने आए 67,468 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,468 नए मामले आए है और 568 मौतें व 54,985 डिस्चार्ज दर्ज किए गए है. जबकि, सक्रिय मामलों की संख्या 6,95,747 है.

पंजाब में पिछले 24 घंटे में हुई 69 मौतें

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,970 नए मामले सामने आए है और इस अवधि में 69 मौतें और 2,727 रिकवरी दर्ज की गई हैं. वहीं, कुल मामले 3,14,269, कुल रिकवरी 2,67,289 और 8,114 मौतें व सक्रिय मामले 38,866 हुए है.

रेमडेसिविर की मांग में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये प्रतिक्रिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना के कारण रेमडेसिविर की मांग में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए घरेलू रेमडेसिविर निर्माताओं की विनिर्माण क्षमता 38 लाख शीशियों से बढ़कर प्रति माह 74 लाख शीशियां की गई है. 20 अतिरिक्त विनिर्माण स्थलों को भी मंजूरी दी गई है.

हरियाणा में सामने आए 9,623 नए केस

हरियाणा में कोरोना में 9,623 नए मामले सामने आए है. साथ ही 45 मौतें और 3,928 रिकवरी दर्ज की गई. कुल मामले 3,81,247 हो गए हैं, मरने वालों का आंकड़ा 3,528 पर है.

नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक की घटना में अब तक 24 की मौत

नासिक के डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक की घटना के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. नासिक मेयर सतीश कुलकर्णी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में सामने आए 9,716 नए मामले

आंध्र प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,716 नए मामले सामने आए है. इस अवधि में 38 मौतें और 3,359 रिकवरी रिपोर्ट की गई है. वहीं, कुल मामले 9,86,703, मृत्यु 7,510, सक्रिय मामले 60,208 और कुल रिकवरी 9,18,985 दर्ज हुई है.

पिछले 24 घंटों में नागपुर जिले में कोरोना के सामने आए 7,229 नए मामले

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,229 नए मामले आए है. वहीं इस अवधि में 7,266 रिकवरी और 98 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, अब तक कुल मामले 3,43,589, कुल रिकवरी 2,65,457, सक्रिय मामले 71,557 और 6,575 मौतें दर्ज हुई है.

वैक्सीन डोज को लेकर राजेश भूषण ने दी ये अहम जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि वैक्सीन निर्माता अपने 50% डोज भारत सरकार को उपलब्ध कराएंगे. बाकी 50% डोज भारत सरकार के अलावा अन्य चैनलों में उपलब्ध करा सकेंगे.

देश में 146 ऐसे जिले, जहां पॉजिटिविटी रेट 15% से अधिक

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,57,000 है. यह संख्या पिछले साल के हमारे अधिकतम संख्या के दो गुणा है. वहीं, रिकवरी दर 85% और मृत्यु दर 1.17% है. उन्होंने बताया कि देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 15% से अधिक है जो चिंता का विषय है.

एमपी में अगर मजदूर भाई-बहन आएंगे, तो उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा: शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा है कि मध्य प्रदेश में मजदूर भाई-बहनों को काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है, उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आज मनरेगा के 21 लाख मजदूर नियोजित हैं, उनकी हर संभव सहायता की जाएगी. अगर मध्य प्रदेश में मजदूर भाई-बहन आएंगे, तो उनका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

सीरम इंस्टिट्यूट ने तय की कोविशील्ड की कीमत

सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि प्राइवेट मार्केट में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की कीमत ₹600 और राज्य सरकार को दिए जाने वाले वैक्सीन की कीमत ₹400 प्रति डोज रखी गई है.

दिल्ली में केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच बैठक 

ऑक्सीजन सप्लाई, कोरोना वायरस के मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल आज सुबह 11 बजे बैठक करेंगे.

देश में 13 करोड़ लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन 

दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की 13 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी है. लेकिन जिन लोगों ने अब तक दोनों खुराक लेकर पूर्ण टीकाकरण हासिल किया है, उनकी संख्या महज 1.74 करोड़ ही है.

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें 

देश में कोरोना माहामारी विकराल रूप लेती जा रही है. पिछले 24 घंटे में में देश में कोरोना से 2 हजार लोगों ने अपनी जान गंवायी. वहीं सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई. महाराष्ट्र में कोरोना से मंगलवार को 519, दिल्ली में 227, गुजरात में 121, छत्तीसगढ़ में 191, उत्तर प्रदेश में 162 वहीं कर्नाटक में 172 लोगों की मौत हुईं हैं.

पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा की मौत 

भारत में मंगलवार को कोरोना के 2.94 लाख से ज्यादा नये मामलें सामने आए हैं, जो किसी भी देश द्वारा दर्ज किया गया दूसरा सबसे बड़ा दैनिक मामला है. वहीं पिछले 24 घंटे में इस महामारी के प्रकोप से 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को Free में वैक्सीन देगी यूपी और असम सरकार, 1 मई से शुरू होगा टीकाकरण अभियान का अगला चरण

धौनी के माता-पिता कोरोना संक्रमित

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की मां देवकी और पिता पान सिंह धौनी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इन दोनों को बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. पल्स के संचालक अभिषेक झा ने बताया कि धौनी के अभिभावकों की स्थिति सामान्य है. उनका ऑक्सीजन का स्तर ठीक है. संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले कुछ दिनों में उनकी स्थिति और बेहतर होगी और उनका संक्रमण ठीक हो जायेगा.

24 घंटे में 1,54,761 लोग हुए ठीक

देश में पिछले 24 घंटे में 1,54,761 लोग ठीक हुए और इसी के साथ देश में स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गयी है. भारत में अभी 20,31,977 लोगों का उपचार चल रहा है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है.

संक्रमण के नये मामलों के 77% से अधिक मामले 10 राज्यों में

देश में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 77.67% मामले महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आये हैं. इन राज्यों में कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लोगों के संक्रमित पाये जाने की दर लगातार बढ़ रही है और यह इस समय 15.99 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें