9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona ki Tisri Lahar: दुनिया के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर, भारत को भी खतरा, जानें क्या है चेतावनी

Corona ki Tisri Lahar: देश में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से थमी भी नहीं है कि तीसरी लहर की संभावना ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का तीसरी लहर को लेकर कहना है कि, दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. पूरी दुनिया में हर दिन 9 लाख से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं.

Corona ki Tisri Lahar: देश में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से थमी भी नहीं है कि तीसरी लहर की संभावना ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का तीसरी लहर को लेकर कहना है कि, दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. पूरी दुनिया में हर दिन 9 लाख से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट दुनिया के 104 देशों में अपने पांव पसार चुका है.

इधर, भारत में कोरोना के केस में कमी आयी है. पिछले 24 घं‍टों में देश में कोरोना के 38,792 नए मामले सामने आये हैं, वहीं 624 मरीजों की मौत भी हुई है. बीते कई हफ्तों से नये संक्रमितों की संख्या एक लाख से नीचे है. लेकिन इससे कोरोना को कमतर नहीं आंका जा सकता. डब्ल्यूएचओ से लेकर आईसीएमआर और आईएमए ने भी देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई हैं. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी तहर ने देश में जमकर तबाही मचाई है. एसे में संभावित तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता है.

बीते दिन मंगलवार को पीएम मोदी ने आठ राज्यों के सीएम के साथ हुई बैठक की. इसमें पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के बदलते रूपों और उससे होने वाले खतरों को लेकर पूरे देश को सचेत किया. पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन स्थलों और बाजारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क के जमा हुई भीड़ को चिंता का कराण बताया. इधर, आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने भी हिल स्टेशन में बढ़ती भीड़ को लेकर डर जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि यह खतरनाक है और इसे रोकना होगा.

बता दें, ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी की दस्तक हो चुकी है. हर दिन वहां करीब 60 हजार नये मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अमेरिका में भी कोरोना महामारी के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं. इसके अलावा अन्य कई यूरोपियन देशों में कोरोना के आंकड़ो में तेजी से इजाफा हो रहा है. हर दिन बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े इशारा कर रहे है कि आने वाले समय में एक बार फिर कोरोना की मार झेल सकती है.

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डेल्टा वेरिएंट को लेकर भी चेतावनी जारी की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कहा है कि, जल्द ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे घातक स्ट्रेन में से एक डेल्टा वेरिएंट अबतक का सबसे विनाशकारी वैरिएंट बन सकता है.

Also Read: UP Board 10th-2th Result: 10वीं और 12वीं
बोर्ड के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर, परिणाम से पहले जान लें ये बात

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel