10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandrayaan-3 के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद, ISRO के पूर्व चीफ बोले- इस बार हम सफल होंगे

Chandrayaan-3 इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) द्वारा जल्द ही चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग किए जाने की खबर सामने आ रही है. इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ के. सिवन ने इस बारे में जानकारी दी.

Chandrayaan-3 इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) द्वारा जल्द ही चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग किए जाने की खबर सामने आ रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए इसरो (Indian Space Research Organisation) के पूर्व अध्यक्ष डॉ के. सिवन ने बताया कि इसरो जल्द ही चंद्रयान-3 लॉन्च करने वाला है. उन्होंने कहा कि इस मिशन के लिए चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर का ही इस्तेमाल किया जाएगा, क्योंकि यह किफायती होगा. डॉ के सिवन ने कहा कि मुझे यकीन है कि इस बार हम जरूर सफल होंगे.

कोरोना महामारी ने रॉकेट लॉन्च करने का एक नया तरीका दिया

पूर्व इसरो प्रमुख डॉ. के सिवान ने कहा कि हमारे सभी प्रोजेक्ट्स पर कोरोना का प्रभाव पड़ा, लेकिन साथ ही इसरो ने अपनी रणनीति पर काम किया. ताकि, हम कठिन परिस्थितियों में भी प्रबंधन कर सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने रॉकेट लॉन्च करने का एक नया तरीका दिया, जिसे हर मिशन में लागू किया जाएगा. बता दें कि करीब ढाई साल पहले चंद्रमा मिशन (Moon Mission) के दौरान इसरो का स्पेसक्राफ्ट चांद की सतह से टकरा गया था. जिसके बाद ये मिशन फेल करार दिया गया.


मून मिशन में देरी से जुड़े सवालों पर लोकसभा में विभाग ने दिया था ये जवाब

इससे पहले, अंतरिक्ष विभाग ने लोकसभा में मून मिशन में देरी से जुड़े सवालों के जवाब में टाइमलाइन जारी की थी. अंतरिक्ष विभाग ने लिखित जवाब में कहा था कि चंद्रयान-2 मिशन से मिली सीख और वैश्विक विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर चंद्रयान-3 पर काम जारी है. साथ ही अंतरिक्ष विभाग ने कहा था कि उसने जरूरी टेस्ट पूरे कर लिए हैं और लॉन्च अगस्त 2022 तक होने की उम्मीद है. वहीं, मिशन में लगातार हो रही देरी के कारणों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के कारण चल रहे कई मिशन प्रभावित हुए हैं. उन्होंने लोकसभा में कहा था कि चंद्रयान-3 मिशन को 2021 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें काफी देरी हुई है.

Also Read: Corona Vaccination in India: 12-14 साल के 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को दी गई कोविड वैक्सीन की पहली खुराक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें