सीबीएसई की ओर से आज यह बताया गया है कि बोर्ड 12वीं में 114 विषय और दसवीं में 75 विषयों की पेशकश करता है. ऐसे में अगर सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाये तो उसे आयोजित कराने में 45 से 50 दिन लगेंगे.
यही वजह है कि सीबीएसई ने देश और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके निम्नलिखित विषयों की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.
परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी. अगर इसमें कोई बदलाव होता है तो वह पाठ्यक्रम के अनुसार होगा है जिसका उल्लेख प्रवेश पत्र में किया जायेगा.
गौरतलब है कि सीबीएसई दसवीं की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी जो सुबह 11.30 बजे शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी. वहीं 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी और इस परीक्षा का समय भी 11.30 से दोपहर एक बजे तक का ही होगा.
कोविड महामारी के कारण सीबीएसई ने अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. टर्म वन नवंबर-दिसंबर में आयोजित होगा जबकि टर्म टू फरवरी-मार्च में होगा.
Posted By : Rajneesh Anand