मुख्य बातें
Breaking News: भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 (coronavirus in india) के सर्वाधिक करीब 20,000 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,28,859 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, लद्दाख (ladackh) में भारत और चीन के बीच तनाव (india china face off) जारी है. करीब छह विवादित स्थानों पर चीनी सेना (pla) के हजारों सैनिक द्वारा डेरा जमाने के बाद भारत ने भी तीन डिवीजन सेना (indian army) को लद्दाख सेक्टर में एलएसी (lac) पर तैनात कर दिया है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) देश की जनता से ‘मन की बात’ करेंगे. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
