मुख्य बातें
Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण (covid 19 in world) पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण (covid 19 in india) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अब तक करीब 70 लाख लोगों की जांच (corona test) हो चुकी है, जबकि 4.39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं. इधर, पूर्वी लद्दाख (ladakh) में भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के करीब एक सप्ताह बाद चीन की सेना ने कबूल किया कि उसका कमांडिंग ऑफिसर इस दौरान मारा गया था. एलएसी (lac tension) पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन (china india faceoff) के बीच बातचीत का दौर चल रहा है. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
