Breaking News Updates: महंगाई की मार, फिर बढ़े डीजल पेट्रोल के दाम, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 117.44 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल. अमेरिका ने कोरोना प्रतिबंधों में दी ढील, भारत को लो रिस्क कंट्री में किया शामिल. रूस यूक्रेन के बीच 34वें दिन भी भीषण लड़ाई, जारी है रूस का हमला. जानें हर अपडेट खबर यहां
रूस के उप रक्षा मंत्री एलेक्जेंडर फोमिन ने मंगलवार को कहा कि युद्ध समाप्त किए जाने के मकसद से जारी वार्ता में विश्वास बढ़ाने के लिए मॉस्को ने कीव और चेर्नीहीव के पास अभियान में मौलिक रूप से कटौती करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि रूसी बल कीव और चेर्नीहीव की दिशा में सैन्य गतिविधियों में कटौती करेंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की में बातचीत होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तांबुल में वार्ता के बाद तेवर नरम पड़े है. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज 34वां दिन है. एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी यूक्रेन में तबाही का मंजर जारी है.
दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो भी मैंने बजट में कहा है वो जनता के लिए है। 20 लाख जॉब अगले 5 साल में दिए जाएंगे. वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बजट आजाद भारत के इतिहास में एक रोजगार बजट पेश है. चुनाव के समय में रोजगार की बात होती है और बाद में कोई बात नहीं होती है. हम 20 लाख नौकरियां देंगे. बजट में इसका पूरा खाका तैयार किया गया है.
दिल्ली में आज असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी अंतर्राज्यीय सीमा मुद्दों के समाधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन एक विवाद मुक्त पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक दिन है. देश में जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से पूर्वोत्तर की शांति प्रक्रिया, विकास, समृद्धि और यहां की सांस्कृतिक धरोहर के संवर्धन के लिए अनेक वृहद प्रयास किए.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के बाहर से कम से कम 34 लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश में संपत्ति खरीदी है. जम्मू और कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा दिया गया था.
इजराइली पीएम नेफ्टाली बेनेट का भारत दौरा टल गया है. बताया जा रहा है कि, बेनेट कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. भारत में इजराइल दूतावास के प्रवक्ता मोहम्मद हीब ने इसकी जानकारी दी. बता दें, बेनेट 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करने वाले थे.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,259 नए मामले सामने आए है. वहीं कोरोना से 35 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 1,705 लोग बीमारी से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,30,21,982 पहुंच गई है. जिसमें सक्रिय मामले 15,378 है. वहीं कोरोना से कुल 4,24,85,534 लोग रिकवरी कर चुके हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच 34वें दिन भी भीषण जंग जारी है. यूक्रेन के शहरों में शहरों में रूसी बमों की बरसात हो रही है. मिसाइल से भी हमले किए जा रहे हैं. कीव, खारकीव, लवीव, मारियुपोल, ओडेसे समेत कई और दूसरे शहरों में तबाही मची है. वहीं, आज रूस और यूक्रेन के नेताओं की तुर्की में बैठक होने वाली है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस को सुरक्षा की गारंटी देने, तटस्थ रहने और खुद को न्यूक्लियर फ्री स्टेट घोषित करने के लिए तैयार हैं. वहीं, उन्होंने ये भी का कि, अगर रूस असैन्यीकरण की बातें करेगा, तो हम बातचीत की मेज पर भी नहीं बैठेंगे.
देश में एक बार फिर महंगाई की मार पड़ रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा कर दिया है. बीते 8 दिनों ये यह 7वीं दफा ईंधन के रेट में इजाफा किया गया है. आज डीजल में 70 पैसे और पेट्रोल के रेट में 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे पेट्रोल सबसे ज्यादा 117.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में 100.21 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत 91.47 रुपये हुई.