25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News : रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन

Breaking News : देश में कोरोना के मामले (coronavirus in india) 55 लाख के पार चले गये हैं. इधर कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग आज बैठक करेंगे. पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में तनाव कम करने के मदृदेनजर भारत और चीन ( india china ladakh standoff ) मंगलवार को अग्रिम मोर्चे पर और अधिक सैनिक नहीं भेजने, जमीनी स्थिति को एकतरफा ढंग से न बदलने एवं मामले को और जटिल बनाने वाले कदमों से बचने पर राजी हुए. सुशांत केस मामले में ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती (sushant singh rajput , reha chakravarthi )की जमानत याचिका पर सुनवाई आज होनी है. कंगना रनौत और बीएमसी (kangana ranaut bmc ) के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज होनी है. राजस्थान के ओल्ड सिटी जयपुर में आज से मेट्रो चलेगी. मॉनसून सत्र का आज दसवां दिन है. बिहार चुनाव (Bihar Election))को लेकर सरगर्मी तेज है. देश और दुनिया की बडी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन

रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन

मनीष सिसौदिया अस्पताल में भरती

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को सांस लेेने में तकलीफ के बाद आज शाम लोकनायक अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को समन भेजा

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को समन भेजा है.

SC ने 15 अक्तूबर तक Facebook के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया

राज्यसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कोरोना महामारी के कारण राज्यसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सत्र को एक अक्तूबर तक चलना था.

संसद ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक को मंजूरी दी

संसद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें पांच भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, कश्मीरी और डोगरी को केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा का दर्जा देने का प्रावधान है.

राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. इस सत्र में 25 बिल पास हुए हैं.

पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका

पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

राज्यसभा में ये बिल पारित

राज्यसभा में उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता, 2020 और औद्योगिक संबंध संहिता 2020 और सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 बिल पारित हुए.

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आए

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,548 हो गई। वहीं, 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 736 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

योग्य वित्तीय संविदा विधेयक के द्विपक्षीय शुद्धिकरण को संसद की मंजूरी

संसद ने बुधवार को योग्य वित्तीय अनुबंधों के द्विपक्षीय शुद्धिकरण के लिए कानूनी ढांचा मुहैया कराने वाले एक विधेयक को पारित किया. अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक-2020 को बुधवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गई. लोकसभा ने इस विधेयक को रविवार को पारित किया था.

ध्वनि मत से श्रम सुधार से जुड़े तीन विधेयक पारित

राज्यसभा में ध्वनि मत से श्रम सुधार से जुड़े तीन विधेयक को पारित किया गया है.

शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने वाले आठ पुलिसकर्मी निलंबित

बहराइच जिले में एक पार्टी में शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने के आरोपी आठ सिपाहियों को बुधवार को निलंबित कर घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

राज्यसभा में हुआ हंगामा लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कृषि विधेयकों को लेकर संसद के अंदर हुए हंगामे पर चिंता जाहिर की और इसे संविधान की गरिमा और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला बताया.

टाइम पत्रिका की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में पीएम मोदी का नाम

टाइम पत्रिका की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम है.

रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

मुंबई में भारी बारिश के कारण हाईकोर्ट में रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज टल गई है.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के साथ विपक्षी दलों की आज बैठक, कृषि बिल बनाएंगे रणनीति

विपक्षी दल जिन्होंने कल राज्यसभा सत्र का बहिष्कार किया था, ने आज सदन में LoP गुलाम नबी आज़ाद के कार्यालय में एक बैठक बुलाई है. संसद में पारित कृषि विधेयकों पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा पर ये बैठक बुलाई गई है.

मुंबई के नायर अस्पताल में भारी बारिश के बाद पानी भर गया

मुंबई के नायर अस्पताल में भारी बारिश के बाद पानी भर गया. यह एक COVID-19 डेडिकेटेड अस्पताल है.

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने दिया शून्यकाल नोटिस

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में 'राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को स्वास्थ्य बीमा कवर की मांग' को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया.

भिवंडी इमारत हादसा: मृतक संख्या बढ़कर 33 हुई

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के कारण हुए हादसे में आठ और लोगों के शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 33 हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में 15 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र दो साल से लेकर 15 वर्ष के बीच है.

बिहार चुनाव में उम्मीदवारों को विज्ञापन देने से पहले लेनी होगी अनुमति

पेड न्यूज व विज्ञापन पर नजर रखने के लिए एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी) सेल का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. किसी भी अभ्यर्थी को इस कमेटी से राजनैतिक विज्ञापन के प्रसारण के पूर्व प्रमाणीकरण (सर्टिफाइड) कराना होगा, तभी प्रकाशित करने के लिए दिया जा सकेगा.

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने अपना एक दिन का उपवास तोड़ा

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने अपना एक दिन का उपवास तोड़ दिया है. उन्होंने 20 सितंबर को कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा सदन में उनके साथ किए गए अनियंत्रित व्यवहार के खिलाफ ये उपवास रखा था.

सीएम नीतीश ने विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग सेवक हैं. परिवारवाद वाले नहीं हैं. कुछ लोगों का परिवार सीमित है. उनके लिए बेटा-बेटी ही उनका परिवार है. पार्टी के अंदर जो लोग होते हैं, उन्हें भी इज्जत नहीं मिलती है. लेकिन हमारे लिए पूरा बिहार ही परिवार है.

देश में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या मेंं भारी गिरावट

देश में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या मेंं भारी गिरावट आई है. वहीं रिकवर मरीजों की तादाद में भी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 75 हजार नये केस सामने आए हैं, जबकि 1053 मरीजों की मौत हुई है.

भारत और चीन अग्रिम मोर्चे पर और अधिक सैनिक न भेजने पर सहमत

पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के मदृदेनजर भारत और चीन मंगलवार को अग्रिम मोर्चे पर और अधिक सैनिक नहीं भेजने, जमीनी स्थिति को एकतरफा ढंग से न बदलने एवं मामले को और जटिल बनाने वाले कदमों से बचने पर राजी हुए. इन निर्णयों की घोषणा मंगलवार देर शाम को भारतीय सेना और चीनी सेना के एक संयुक्त बयान में की गयी.

राजस्थान की 'रॉयल' जीत

संजू सैमसन की आतिशी पारी और शानदार विकेटकीपिंग के दम पर राजस्थान रायल्स ने फाफ डुप्लेसिस के आखिरी क्षणों के तूफानी तेवरों के बावजूद मंगलवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत से शुरुआत की.

हाईकोर्ट में आज सुनवाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है.

एप्पल के ऑनलाइन स्टोर खुलेंगे

देश में आज से एप्पल के ऑनलाइन स्टोर खुल जाएंगे.

विधानसभा सत्र आज

उत्तराखंड विधानसभा का एक दिन का सत्र आज है.

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई

सुशांत केस मामले में ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई आज होनी है.

बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

कंगना रनौत और बीएमसी के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज होनी है.

जयपुर में आज से मेट्रो

राजस्थान के ओल्ड सिटी जयपुर में आज से मेट्रो चलेगी. मॉनसून सत्र का आज दसवां दिन है.

एनसीबी जरूरत पड़ने पर दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकता है

बॉलीवुड में ड्रग्स के कथित गठजोड़ की जांच कर रहे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) जरूरत पड़ने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुला सकता है. वहीं एजेंसी ने मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ की.

शापूरजी पलोनजी समूह ने कहा, टाटा से अलग होने का समय आ गया

शापूरजी पलोनजी (एस पी) समूह ने मंगलवार को कहा कि टाटा से अलग होने और 70 साल पुराने संबंधों को समाप्त करने का समय आ गया है. एसपी समूह की टाटा संस में 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह इसमें सबसे बड़ा अल्पांश हिस्सेदार है.

Posted By: Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें