Breaking News LIVE : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm bill 2020, Agri laws 2020, new farm laws 2020) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी आगे की रणनीति आज तय करेंगे. हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पुलिस बड़ी मुश्किल से किसानों को रोक पा रही है. सिंधु बॉर्डर पर आज सुबह होगी किसान नेताओं की बैठक. PM मोदी 30 नवंबर को जाएंगे वाराणसी, 6 लेन सड़क देश को करेंगे समर्पित. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे लखनऊ दौरा, विकास कार्यों का लेंगे जायजा. देश दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
तीन नये कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है. दिल्ली के सिंघु और टिकरी सीमा पर किसान पहले से ही डटे हुए है अब यूपी सीमा पर भी हजारों की संख्या में किसानों का जुटान हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यहीं पर किसान आगे कि रणनीति पर विचार करेंगे.
सरकार के आदेश के बावजूद राज्य के जिलों में खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों और आपसी बंटवारा के आधार पर जमीन का दाखिल-खारिज नहीं किया जा रहा है. भू-राजस्व विभाग ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर मामले में जवाब मांगा है. उपायुक्तों से स्पष्ट करने को कहा गया है कि किस आधार पर अब तक एक भी दाखिल-खारिज नहीं किया गया है. क्या जिलों में इस तरह के मामले नहीं हैं या फिर सभी मामलों का निष्पादन कर दिया गया है.
बिहार में कैबिनेट का विस्तार अगले सप्ताह हो सकता है. इसके लिए राज्य में एनडीए के सभी घटक दलों से विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही अंतिम निर्णय लेंगे. पहले 29 नवंबर को कैबिनेट विस्तार होने की चर्चा थी. कैबिनेट विस्तार में सामाजिक समीकरण का ख्याल रखा जायेगा. महिला कोटे से लेसी सिंह के नाम की चर्चा है. अति पिछड़ा में बिहारीगंज से जीते निरंजन मेहता और झाझा से जीत कर आये दामोदर रावत, पिछड़ा वर्ग में नालंदा जिले से आने वाले श्रवण कुमार, दलित वर्ग से महेश्वर हजारी और सुनील कुमार के नाम की चर्चा है. एक दो नाम और चौंकाने वाले हो सकते हैं.