17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : दिल्ली में 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार

Breaking News Updates : दिल्ली में 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार. अब तक चार करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे गये. दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक की मौत, 1,245 नये संक्रमित मिले. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार. फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे की हिरासत बढ़ायी गयी. 1 अगस्त को लोकसभा में महंगाई पर होगी चर्चा. दिनभर की खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

छड़ी मुबारक विशेष पूजा के लिए सारिका भवानी मंदिर ले जाया गया

वार्षिक अमरनाथ यात्रा के तहत ‘छड़ी मुबारक’ को विशेष प्रार्थना के लिए शुक्रवार को सारिका भवानी मंदिर ले जाया गया. यहां जारी बयान में छड़ी मुबारक के संरक्षक दीपेंद्र गिरि ने बताया कि स्वामी अमरनाथ जी यात्रा-2022 के तहत छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी को देवी का अभिवादन करने के लिए प्राचीन अनुष्ठान के तहत श्रावण मास के शुक्लपक्ष प्रतिपदा के दिन हरी पर्वत स्थित सारिका भवानी मंदिर ले जाया गया. गिरि ने बताया कि साधु पवित्र दंड के साथ हुई पूजा में शामिल हुए और यह अनुष्ठान करीब डेढ घंटे तक चला. देवी सारिका भवानी को ‘त्रिपुरसुंदरी’ के नाम से जाना जाता है.

दिल्ली में 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार

दिल्ली में अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जब्त की गयी हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 130 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान परवेज आलम, नसीम बरकाजी, शमी कुमार और रजत गुप्ता के रूप में की गयी है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने नसीम बरकाजी को कड़कड़डूमा से गिरफ्तार कर उसके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की.

अब तक चार करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे गये

ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अब तक चार करोड़ से अधिक रिटर्न भरे गये हैं. आयकर विभाग ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ‘28 जुलाई तक 4.09 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे गये. शुक्रवार को ही 36 लाख से अधिक रिटर्न भरे गये. आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है. अगर अबतक रिटर्न नहीं भरा है, तो कृपया इसे भरिये. जुर्माना से बचिये.’

दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक की मौत, 1,245 नये संक्रमित मिले

दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1,245 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इस दौरान 926 लोग स्वस्थ भी हुए. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,844 हो गयी है.

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों की पहचान कुपवाड़ा के लादेरवान निवासी तालिब अहमद शेख और कुपवाड़ा के कवाडी लादेरवान निवासी शमीम अहमद के रूप में की गयी है. उन्हें पुलिस और सेना ने मिलकर गिरफ्तार किया. लश्कर-ए-तैयबा से है संबद्ध इन आतंकियों के पास से चार पिस्तौल, आठ पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल की 130 राउंड गोलियां और 10 हथगोले बरामद किये गये.

फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे की हिरासत बढ़ायी गयी

दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग और जासूसी से संबंधित धनशोधन मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे की हिरासत शुक्रवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक आवेदन पर आदेश पारित किया. आरोपी को 9 दिन की ईडी हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया था.

1 अगस्त को लोकसभा में महंगाई पर होगी चर्चा

एक अगस्त को लोकसभा में रूल 193 के तहत महंगाई पर चर्चा होगी. शिव सेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस संबंध में नोटिस दिया है.

मुंबई के अंधेरी में फिल्म के एक सेट पर लगी आग

मुंबई के उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में शुक्रवार दोपहर एक फिल्म के सेट पर आग लग गयी. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बगल में चित्रकूट ग्राउंड में बने फिल्म के एक सेट पर अचानक आग लग गयी. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि आग इलाके की एक दुकान में लगी थी, लेकिन बाद में उन्होंने पुष्टि की कि यह एक फिल्म के सेट पर थी.

मुंबई में अंधेरी वेस्ट के स्टार बाजार के पास लगी आग

मुंबई में अंधेरी वेस्ट के स्टार बाजार के पास आग लग गयी. स्टार बाजार लिंक रोड पर शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगी. कई दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

असम के जोरहाट में अक्षय पात्र के 55वें किचेन का उद्घाटन

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने जोरहाट में अक्षय पात्र के 55वें किचेन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा.

2017 से अब तक विज्ञापनों पर 3,339.49 करोड़ रुपये खर्च : अनुराग ठाकुर

सरकार ने वर्ष 2017 से जुलाई 2022 के बीच प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों पर कुल 3,339.49 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. हालांकि, इस दौरान सरकार ने विदेशी मीडिया में विज्ञापन पर कोई खर्च नहीं किया है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. सरकार द्वारा वर्ष 2017 से केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के माध्यम से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों पर किये गये व्यय का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि 12 जुलाई 2022 तक प्रिंट मीडिया पर 1756.48 करोड़ रुपये और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 1583.01 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. उनके मुताबिक, सरकार ने वर्ष 2017-18 के दौरान प्रिंट मीडिया पर सबसे अधिक 636.09 करोड़ रुपये और 2018-19 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सबसे अधिक 514.28 करोड़ रुपये खर्च किये.

पश्चिम बंगाल में आशा कार्यकर्ताओं ने मांगी स्वास्थ्यकर्मी की मान्यता

पश्चिम बंगाल में आशा कार्यकर्ताओं ने दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में प्रदर्शन किया. उन्होंने वेतन में वृद्धि के साथ-साथ स्वास्थकर्मी का दर्जा दिये जाने की भी मांग की.

असम में जिहादी तत्वों और एबीटी से जुड़े दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ - विशेष शाखा एडीजीपी

असम : विशेष शाखा के एडीजीपी हिरेन नाथ ने कहा कि जिहादी तत्वों और एबीटी से जुड़े दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. एक मॉड्यूल जो हमें मिला, वह मोरीगांव में था. मदरसा चलाने वाले एक व्यक्ति को कल गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य करीबी व्यक्ति को भी पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी है कि वे 2020 से अन्य लोगों से धन एकत्र कर रहे थे, जिसमें एक व्यक्ति भी शामिल था जिसे इस साल की शुरुआत में एबीटी का नेता होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही आगामी सोमवार के लिए स्थगित कर दी गई है.

दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर पांच लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर पुलिस की मुठभेड़ में पांच लाख का ईनामी नक्सली मार गिराया गया है.

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद सदन में हंगामे के कारण दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई.

शुरुआती कारोबार में 582.48 की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 17000 के पार

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 582.48 की बढ़त के साथ 57,440.27 अंक पर खुला. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 186.25 बढ़कर 17,115.85 पर पहुंच गया.

तेलंगाना में एक निर्माणाधीन स्थल पर पांच मजदूर मृत मिले

तेलंगाना में एक निर्माणाधीन स्थल पर पांच मजदूर मृत मिले हैं. तेलंगाना के कोल्लापुर पुलिस निरीक्षक वेंकट रेड्डी ने बताया कि घटना गुरुवार देर रात की है. ये सभी मजदूर जमीन से 100 मीटर नीचे बनाए जा रहे ‘वेंटिलेशन शाफ्ट' में मिले. उन्हें तुरंत स्थानीय उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे. रेड्डी ने बताया कि मजदूर ‘शाफ्ट' के अंदर की दीवार बना रहे थे. उन्होंने बताया कि मौत के उचित कारण का पता लगाया जा रहा है.

निकारागुआ में बस हादसे में वेनेजुएला के 13 समेत 16 लोगों की मौत

पश्चिमोत्तर निकारागुआ में हुए एक बस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 13 वेनेजुएला के नागरिक थे. पुलिस ने एक बयान जारी करके बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में निकारागुआ का एक नागरिक है और दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. उसने बताया कि यह हादसा राजधानी मानागुआ से करीब 100 मील दूर पैन-अमेरिकन हाईवे पर बुधवार देर रात हुआ. पुलिस ने बताया कि तेज गति से आ रही बस दो अन्य वाहनों से टकराने के बाद सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई.

शिक्षक भर्ती घोटाला में ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर छापा मारा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के चिनार पार्क इलाके में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक अन्य अपार्टमेंट पर गुरुवार देर शाम छापा मारा. ईडी ने मुखर्जी के एक फ्लैट से लगभग 28 करोड़ रुपये नकदी बरामद करने के एक दिन बाद इस फ्लैट पर छापा मारा है. केंद्रीय जांच एजेंसी कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में मुखर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है. पिछले हफ्ते कोलकाता में उसके एक और फ्लैट से ईडी ने 21 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की थी. ईडी के अधिकारी ने कहा कि चिनार पार्क अपार्टमेंट अर्पिता मुखर्जी का है और हमें संदेह है कि उसके अन्य फ्लैटों की तरह यहां भी नकदी जमा हो सकती है. हम पड़ोसियों से बात कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां किस तरह की गतिविधियां की गई हैं.

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने आधी रात को संसद के सत्र का किया समापन

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार की आधी रात से संसद के सत्र का समापन करने का फैसला किया. गुरुवार की शाम जारी असाधारण राजपत्र के अनुसार अगला सत्र तीन अगस्त 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से शुरू होगा. सत्रावसान का मतलब होता है कि सदन के समक्ष सभी मौजूदा कार्य निलंबित कर दिए गए हैं और महाभियोग को छोड़कर उस समय लंबित सभी तरह की कार्यवाही को रद्द कर दिया गया है. रानिल विक्रमसिंघे को 20 जुलाई को सांसदों ने राष्ट्रपति चुना था.

अरुणाचल प्रदेश में 14 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के 13 उग्रवादियों ने एक अन्य अलगाववादी समूह के सदस्य के साथ अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम हरिमोहन मीणा ने कहा कि उग्रवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया. उन्होंने कहा कि यह अरुणाचल प्रदेश पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक सफलता है. पुलिस के ठोस, अथक प्रयासों और मानवीय दृष्टिकोण के कारण उग्रवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए राजी हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें